Meesho IPO: लिस्टिंग से पहले GMP का धमाल, ₹5805 मुनाफे का हिंट, सब्सक्रिप्शन भी धमाकेदार, क्या लगेगी लॉटरी
Meesho IPO 10 दिसंबर को मार्केट में लिस्ट होने वाली है. इसकी लिस्टिंग को लेकर निवेशक काफी उत्साहित है, क्योंकि इसका सब्सक्रिप्शन दमदार रहा था. साथ ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी उछाल मार रहा है. तो क्या निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले, देखें क्या कहते हैं GMP अनुमान.
Meesho IPO Listing: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho ने अपने IPO के साथ बाजार में जोरदार धमाका किया है. कंपनी का IPO 5 दिसंबर, शुक्रवार को 79.02 गुना के जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था. दिसंबर 3 से खुले इस पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जमकर प्यार मिला. यही वजह है कि ये पहले ही दिन फुली सब्सक्राइब हो गया था. अब लिस्टिंग से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP उछाल मार रहा है. ऐसे में निवेशक इसकी लिस्टिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं.
सब्सक्रिप्शन धुंआधार
- NSE के आंकड़ों के मुताबिक, Meesho IPO को कुल 79.02 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसे 21,96,29,80,305 शेयरों के लिए बोली मिली, जबकि ऑफर सिर्फ 27,79,38,446 शेयरों का था. तो किस कैटेगरी में कितना हुआ सब्सक्राइब, यहां देखें.
- QIBs (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स): 120.18 गुना
- NII (नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स): 38.15 गुना
- RII (रीटेल इंवेस्टर्स): 19.04 गुना
पहले दिन ही IPO को 2.35 गुना बोली मिली थी, जबकि दूसरे दिन यह 7.97 गुना तक पहुंच गया, और अंतिम दिन तो निवेशकों की इसमें बोली लगाने की होड़ लगी थी.
GMP क्या कहता है?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Meesho IPO का लेटेस्ट GMP 10 दिसंबर की सुबह ₹43 दर्ज किया गया है, जिसके अनुसार इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब ₹154 हो सकती है. यह इश्यू प्राइस ₹111 पर करीब 38.74% का अनुमानित लिस्टिंग गेन दिखाता है. यानी इसमें ₹5805 के मुनाफे का संकेत है.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क की कंपनी ला रही सबसे बड़ा IPO! 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटाने का प्लान, ये है SpaceX की तैयारी
IPO साइज और प्लान
Meesho अपने IPO से कुल ₹5,421 करोड़ जुटा रहा है. कंपनी ने प्राइस बैंड ₹105-111 रखा है. इससे Meesho की वैल्यूएशन करीब ₹50,096 करोड़ (लगभग 5.6 बिलियन डॉलर) बैठती है. आईपीओ में ₹4,250 करोड़ के फ्रेश इश्यू और ₹1,171 करोड़ के ऑफर फॉरे सेल शामिल थे.
कंपनी जुटाई गई रकम को क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, मार्केटिंग और ब्रांड बिल्डिंग, अधिग्रहणों के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ, तथा सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में इस्तेमाल करेगी. Meesho का आईपीओ 10 दिसंबर यानी आज BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
IPO में क्या है शेयर अलॉटमेंट का असली खेल, इन 5 गलतियों की वजह से नहीं मिलते शेयर, ऐसे करें अप्लाई, बढ़ेगा चांस
एलन मस्क की कंपनी ला रही सबसे बड़ा IPO! 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटाने का प्लान, ये है SpaceX की तैयारी
Wakefit Innovations Vs Corona Remedies: कौन से IPO को दूसरे दिन मिला तगड़ा सब्सक्रिप्शन, किसका GMP भर रहा उड़ान
