एलन मस्क की कंपनी ला रही सबसे बड़ा IPO! 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटाने का प्लान, ये है SpaceX की तैयारी
एलन मस्क की कंपनी SpaceX जल्द अपना आईपीओ बाजार में लाने वाली है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने तैयारी तेज कर दी है. इसके जरिए कंपनी 30-40 बिलियन डॉलर जुटाने का लक्ष्य रख रही है. तो कब आएगा आईपीओ चेक करें डिटेल.
SpaceX IPO: एलन मस्क की कंपनी SpaceX जल्द ही अपना IPO बाजार में उतारने का प्लान बना रही है. कंपनी एक ऐसे IPO प्लान पर काम कर रही है, जो दुनिया का सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर बन सकता है. सूत्रों के मुताबिक स्पेसX अपने IPO से 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटाने की योजना बना रही है.
क्या है कंपनी का प्लान?
इस IPO के जरिए कंपनी की कुल वैल्यूएशन करीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य रख रही है. यह वैल्यूएशन उसे सऊदी अरामको के करीब ले आएगी, जिसने 2019 में रिकॉर्ड 29 बिलियन डॉलर जुटाए थे. ब्लूमबर्ग और दूसरे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक SpaceX के मैनेजमेंट और सलाहकार इस लिस्टिंग को 2026 के मध्य से लेकर साल के अंत तक लाने की तैयारी में जुटे हैं. हालांकि मार्केट कंडीशंस के हिसाब से IPO 2027 तक खिसक सकता है.
बढ़ेगा दबदबा
SpaceX की तेज़ी से बढ़ती स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, खासकर डायरेक्ट-टू-मोबाइल बिजनेस को और बढ़ाने के मकसद से कंपनी को सार्वजनिक बाजार में लाने का फैसले किया जा रहा है. साथ ही मस्क का मेगा-प्रोजेक्ट स्टारशिप चांद और मंगल मिशनों के लिए भी कंपनी की वैल्यू को नए स्तर पर ले जा रहा है. इससे कंपनी का मार्केट में और दबदबा बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: 100 रुपये से सस्ता छुटकू स्टॉक बना बुलेट, Netflix से जुड़ा नाम, बिजनेस और ग्रोथ के खुलेंगे रास्ते
वैल्यूएशन में इजाफा
इस समय चल रहे सेकंडरी ऑफर में SpaceX ने अपने शेयर का दाम करीब 420 डॉलर रखा है, जिससे कंपनी की वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर से ऊपर जा चुकी है. कर्मचारी इस राउंड में लगभग 2 बिलियन डॉलर के शेयर बेच सकेंगे और कंपनी खुद भी कुछ शेयर वापस खरीदेगी. अगर स्पेसX अपनी कुल वैल्यू का सिर्फ 5% भी बेचता है, तो उसे लगभग 30-40 बिलियन डॉलर का IPO लाना होगा, जो दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
IPO में क्या है शेयर अलॉटमेंट का असली खेल, इन 5 गलतियों की वजह से नहीं मिलते शेयर, ऐसे करें अप्लाई, बढ़ेगा चांस
Wakefit Innovations Vs Corona Remedies: कौन से IPO को दूसरे दिन मिला तगड़ा सब्सक्रिप्शन, किसका GMP भर रहा उड़ान
सेबी ने Molbio Diagnostics, Leap India और Foodlink समेत 5 IPO को दी मंजूरी, दो कंपनियों के इश्यू पर रोक
