100 रुपये से सस्‍ता छुटकू स्‍टॉक बना बुलेट, Netflix से जुड़ा नाम, बिजनेस और ग्रोथ के खुलेंगे रास्‍ते

DigiKore Studios Limited के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. इसकी वजह कंपनी का Netflix से हाथ मिलाना है. डिजिकोर एक खास वीएफएक्‍स टीम बनाकर दे रही है. इस खबर के बाद से ही डिजिकोर के शेयर एक ही दिन में 6 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए.

DigiKore Studios Limited के शेयरों में उछाल Image Credit: money9 live

Penny Stock: VFX कंपनी Digikore Studios Limited आजकल सुर्खियों में हैं. इसके शेयरों ने बड़ी छलांग लगाई है. एक दिन में ही इसके शेयर 6 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए. जिसकी वजह से ये अपने इंट्रा डे हाई 80.80 रुपये पर पहुंच गए. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी का नाम Netflix से जुड़ना है.

Digikore Studios ने Netflix के लिए एक एक्सक्लूसिव VFX टीम तैयार की है. इससे न सिर्फ कंपनी के लिए कमाई का नया रास्‍ता खुलेगा, बल्कि भविष्य में तेज ग्रोथ और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी के भी मौके मिलेंगे.

खास टीम की तैयार

DigiKore ने Netflix के लिए 30 आर्टिस्ट की एक डेडिकेटेड टीम लॉन्च की है. जल्दी ही यह संख्या 50 तक, और आने वाले महीनों में 75–100 आर्टिस्ट तक पहुंच सकती है. यह टीम सिर्फ Netflix के प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी, जिससे कंपनी को हर महीने स्थिर रेवेन्यू मिलेगा. इसके अलावा प्रोजेक्ट प्लानिंग आसान होगी और आर्टिस्ट का उपयोग ज्यादा प्रभावी तरीके से हो सकेगा.

कंपनी का कहना है कि ग्लोबल VFX इंडस्ट्री रिकवरी मोड में है और Netflix लंबे समय तक का काम बुक कर रहा है. ऐसे में यह पार्टनरशिप आने वाले क्वार्टर्स में तेज डिलीवरी और ज्‍यादा प्रोजेक्ट्स पूरा करने में मदद करेगी.

शेयरों का प्रदर्शन

DigiKore का शेयर 9 दिसंबर की सुबह 79 रुपये पर खुला था, जो बाद में 6.75 फीसदी उछलकर 80.65 रुपये पर पहुंच गया. एक महीने में 8 फीसदी चढ़ा है. हालांकि सालभर में इसने 46 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.

वित्तीय प्रदर्शन

  • कंपनी ने H1 FY26 में बेहतर प्रदर्शन किया. रेवेन्‍यू 52.7% YoY बढ़कर 34.47 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 22.57 करोड़ रुपये था.
  • H2 FY25 की तुलना में रेवेन्यू में 155.6% की छलांग देखने को मिली.
  • इस दौरान नेट प्रॉफिट में भी उछाल देखने को मिला. ये 6.11 करोड़ से बढ़कर 2.82 करोड़ हो गया.
  • H2 FY25 में कंपनी 10.03 करोड़ के घाटे में थी मगर कंपनी ने शानदार वापसी की है.

यह भी पढ़ें: सोने की खान निकले ये 3 PSU डिफेंस स्‍टॉक, धड़ाधड़ बढ़ रहा ऑर्डर बुक, वैल्‍यूएशन भी कर रहा कमाल

कंपनी का बैकग्राउंड

2000 में स्थापित DigiKore Studios एक छोटे से VFX स्टूडियो से ग्लोबल एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी प्लेयर बन चुका है. कंपनी फिल्मों, वेब सीरीज़, टीवी शो, डॉक्यूमेंट्री और कमर्शियल्स के लिए एंड-टू-एंड VFX सेवाएं देती है. इसकी सर्विसेज में रोटोस्कोपी, कंपोजिटिंग, क्लीनअप, मैचमूव, 3D CGI, वर्चुअल प्रोडक्शन, एनीमेशन और पोस्ट-प्रोडक्शन ग्राफ़िक्स आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.