चीन का खतरनाक प्लान, 2026 में बाजार डूबेंगे और गोल्ड सिल्वर दौड़ेंगे?
चीन की ओर से ताइवान को लेकर आक्रामक रुख और क्षेत्रीय तनाव आने वाले समय में दुनिया के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकता है. माना जा रहा है कि चीन के शीर्ष नेतृत्व, खासकर Xi Jinping, की नीतियां सिर्फ एशिया ही नहीं, बल्कि ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स पर भी गहरा असर डाल सकती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर 2026 में चीन-ताइवान तनाव और बढ़ता है, तो ग्लोबल इक्विटी मार्केट्स में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है. निवेशक रिस्क से बचने के लिए सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर सकते हैं. ऐसे हालात में Gold और Silver जैसी कीमती धातुओं में जोरदार तेजी की संभावना जताई जा रही है.
इतिहास भी गवाह है कि जब-जब भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा है, तब-तब सुरक्षित निवेश वाले एसेट्स में मजबूत उछाल आया है. कुल मिलाकर, 2026 को लेकर यह चेतावनी साफ है कि चीन का अगला कदम ग्लोबल बाजारों में बड़ी उथल-पुथल ला सकता है. ऐसे माहौल में निवेशकों के लिए जरूरी होगा कि वे इक्विटी के साथ-साथ Gold, Silver और Copper जैसे एसेट्स पर भी नजर रखें और संतुलित रणनीति अपनाएं.
More Videos
RBI Warns Bank About Loan Default: क्या RBI की वॉर्निंग के बाद नहीं मिलेंगे अनसिक्योर्ड लोन?
Vodafone Idea Share Price : AGR Due पर सरकार का बड़ा फैसला!
Gig Workers Strike: नए साल की पार्टी का मूड होगा खराब, लेकिन इसकी नौबत क्यों आई?




