Wazir X में फंसा है पैसा, पाने के लिए ऐसे करें अप्लाई, CoinSwitch लाया 600 करोड़ का रिकवरी प्रोग्राम

CoinSwitch ने WazirX यूजर्स के लिए 600 करोड़ का रिकवरी प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है. यह रिकवरी दो साल में किया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे यूजर्स को इस रिकवरी फंड का फायदा मिलेगा. साथ ही यूजर्स इन तरीके से रिकवरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

CoinSwitch ने शुरू किया 600 करोड़ रुपये का रिकवरी प्रोग्राम Image Credit:

भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म में से एक Coin Switch ने Wazir X यूजर्स के लिए 600 करोड़ रुपये का रिकवरी प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है. इस पहल के तहत Coin Switch केयर नामक एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. यह जानकारी Coin Switch ने साझा की है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य Wazir X पर हुए साइबर हमले के कारण प्रभावित क्रिप्टो एसेट्स की भरपाई करना और यूजर्स को रिकवरी सहायता देना है. इस पहल से Wazir X प्लेटफॉर्म से प्रभावित करीब चार मिलियन यूजर्स को राहत मिलने की उम्मीद है. गौरतलब है कि Coin Switch ने हाल ही में Wazir X के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की थी.

कैसे होगी रिकवरी?

Coin Switch ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब क्रिप्टो इंडस्ट्री में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स की कीमतों में उछाल की उम्मीदें जताई जा रही हैं. पिछले महीने, बिटकॉइन 1,08,319 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इस रिकवरी प्रोग्राम के तहत Wazir X यूजर्स को दो सालों में सहायता वितरित की जाएगी. इस प्रोग्राम के अंतर्गत Coin Switch यूजर्स को भारतीय रुपये और क्रिप्टोकरेंसी, दोनों के माध्यम से भरपाई करेगा. यूजर्स अपनी भरपाई को अपने वॉलेट में प्राप्त करेंगे, जिसे वे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं, बेच सकते हैं या ट्रेडिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं. साथ ही Wazir X द्वारा क्रिप्टो निकासी शुरू करने के बाद यह सहायता यूजर्स द्वारा किए गए क्रिप्टो जमाओं के आधार पर प्रदान की जाएगी.

रिकवरी के लिए आवेदन कैसे करें?

Wazir X होल्डिंग्स कैसे देखें?

Wazir X की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

वहां Rebalancing Calculator वाले विकल्प पर क्लिक करें.

हाइलाइट किए गए इंडिकेशन पर क्लिक करें और अपने दावे का विवरण दर्ज करें. ध्यान दें, दावा की राशि USDT में दिखाई देगी. इसे USDT/INR की सबसे अपडेटेड दर का उपयोग करके भारतीय रुपये (INR) में बदलें.

Wazir X के होमपेज पर जाकर प्रोफाइल सेक्शन खोलें.

“खाता सेटिंग” में रिपोर्ट डाउनलोड करें विकल्प चुनें.

कुछ ही मिनटों में आपको एक ईमेल मिलेगा जिसमें एक्सेल अटैचमेंट होगा.

इस अटैचमेंट को CoinSwitch Cares पेज पर अपलोड करें.

प्रोग्राम के फीचर्स

साइनअप रिवॉर्ड्स: योग्य यूजर्स को उनकी जमा राशि का 10% तक रिवॉर्ड के रूप में मिलेगा, जो दो सालों में वितरित किया जाोएगा.
रेफरल बेनिफिट्स: यदि कोई यूजर किसी अन्य प्रभावित व्यक्ति को रेफर करता है, तो उसे जमा राशि का 5% तक अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
ट्रेडिंग आय: इस प्रोग्राम से उत्पन्न ट्रेडिंग आय को यूजर्स के नुकसान के अनुपात में बांटा जाएगा.

यह प्रोग्राम कैसे काम करेगा?

Coin Switch, Wazir X यूजर्स के बैलेंस स्टेटमेंट्स का विश्लेषण करेगा, नुकसान का आकलन करेगा और फिर फंड वितरित करेगा. Coin Switch के सह-संस्थापक अशिष सिंघल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया,”जैसे ही Wazir X क्रिप्टो निकासी शुरू करेगा, हम यूजर्स के दावों को ट्रैक करेंगे, उनके एसेट्स का मूल्यांकन करेंगे और उसी के आधार पर रिवॉर्ड वितरित करेंगे.”

Wazir X पर हुआ था साइबर हमला

Wazir X, जो भारतीय क्रिप्टो यूजर्स का 33 फीसदी हिस्सा है, जुलाई 2024 में हुए एक बड़े हैक का शिकार हुआ था. इस हमले में 1,900 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. हालांकि, कुल दावों में 87% यूजर्स का हिस्सा केवल 8 फीसदी है.