क्रिप्टो फ्रॉड पर सख्ती: ₹4,189.89 करोड़ के एसेट अटैच, 44,057 टैक्सपेयर्स को CBDT का नोटिस
क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े मामलों में सरकारी एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े क्रिप्टो मामलों में ₹4,189.89 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया है. इन मामलों में एक आरोपी को फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर भी घोषित किया गया है. इससे साफ है कि जांच एजेंसियां क्रिप्टो के जरिए होने वाले वित्तीय अपराधों को लेकर सख्त रुख अपना रही हैं.
वहीं, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी CBDT ने भी बड़ी कार्रवाई की है. सर्च और सीजर ऑपरेशनों के दौरान वर्चुअल डिजिटल एसेट यानी VDA से जुड़े लेनदेन में ₹888.82 करोड़ की अघोषित आय की पहचान की गई है. CBDT ने ऐसे टैक्सपेयर्स पर फोकस किया है, जिन्होंने क्रिप्टो में निवेश या ट्रेडिंग तो की, लेकिन इनकम टैक्स रिटर्न में Schedule VDA में इसका खुलासा नहीं किया.
इसी कड़ी में CBDT ने 44,057 टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजे हैं. सरकार का साफ संदेश है कि क्रिप्टो से हुई कमाई को छुपाने पर सख्त कार्रवाई होगी.
More Videos
Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?
Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?
खत्म हो जाएगी 10 मिनट वाली डिलीवरी? ब्लिंकिट के CEO दी चेतावनी




