EaseMyTrip के सह-संस्थापक की जॉब लिस्टिंग ने मचाया तहलका, 4000 से ज्यादा लोगों ने दिखाया इंटरेस्ट

EaseMyTrip के सह-संस्थापक प्रशांत पिट्टी ने अपने नए फिनटेक स्टार्टअप Optimo के लिए ‘फाउंडर ऑफिस’ जॉब लिस्टिंग जारी की जो वायरल हो गई. 4344 से अधिक लोगों ने इस रोल के लिए आवेदन किया.

प्रशांत पिट्टी के स्टार्टअप ने खींचा सबका ध्यान Image Credit: Budrul Chukrut/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

EaseMyTrip के सह-संस्थापक प्रशांत पिट्टी की नई ‘फाउंडर ऑफिस’ जॉब लिस्टिंग ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं. उनके फिनटेक स्टार्टअप के लिए जारी इस लिस्टिंग के लिए हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. MSME लोन सेक्टर में डिजिटल तेजी लाने के उद्देश्य से पिट्टी का यह स्टार्टअप न केवल अपने प्रोडक्ट्स बल्कि करियर के अवसरों के लिए भी चर्चा में है. यह जॉब लिस्टिंग उम्मीदवारों को सीधे फाउंडर के साथ काम करने का अवसर देती है जिससे उन्हें बड़े बाजार में टिके रहने की प्रक्रिया को करीब से समझने का मौका मिलेगा.

नई जॉब लिस्टिंग पर उमड़ा उम्मीदवारों का सैलाब

प्रशांत पिट्टी ने हाल ही में अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर बताया कि 4344 लोगों ने इस पोजिशन के लिए अप्लाई किया है. प्रशांत पिट्टी ने इस जॉब लिस्टिंग को अपने नए MSME लेंडिंग-फोकस्ड स्टार्टअप Optimo Capital के लिए जारी किया था, जिसे उन्होंने Blume Ventures और Omnivore VC के साथ मिलकर फंड किया है. यह स्टार्टअप भारत के MSME सेक्टर में एक बड़ा बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है. Optimo ने मार्च 2024 में अपने पहले इक्विटी फंडिंग राउंड में 10 मिलियन डॉलर जुटाए थे. एप्लिकेशन का सैलाब आने के बाद पिट्टी ने कहा कि वह जल्द ही शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे और कई उम्मीदवारों को अगले कुछ दिनों में हमारे जवाब भी देंगे.

पिट्टी ने अपने पोस्ट के जरिए बताया, “Optimo में हम MSME लेंडिंग इंडस्ट्री, जो 530 बिलियन अमेरिकी डॉलर का बाजार है, को पूरी तरह डिजिटल तरीके से नया रूप दे रहे हैं. हम छोटे व्यवसाय मालिकों के लिए देश का पहला डिजिटल प्रॉपर्टी-लोन प्रोडक्ट उपलब्ध करा रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: EaseMyTrip की कहां लुढ़क गई ट्रिप, जानें क्यों मची है उथल-पुथल, शेयर भी गिरा

Optimo की भविष्य की योजनाएं

Optimo की वर्तमान में दक्षिण भारत में 26 शाखाएं हैं और कंपनी का लक्ष्य 2025 के अंत तक इस बिजनेस को 100 शाखाओं तक बढ़ाने का है. प्रशांत पिट्टी ने साल 2005 में IIT मद्रास से बी.टेक में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने 2008 में अपने भाई निशांत और रिकांत पिट्टी के साथ मिलकर EaseMyTrip की स्थापना की थी. यह कंपनी मार्च 2021 में लिस्ट हुई और आज इसका मार्केट कैपिटल 5,266.50 करोड़ रुपये है.

Latest Stories

मंदिर से शुरू हुआ ब्रांड बना 120 करोड़ का साम्राज्य, एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस ज्वैलरी कंपनी की बदल दी किस्मत

SBI में हायरिंग! अगले 5 महीनों में 3,500 अधिकारियों की नियुक्ति, महिला कर्मचारियों की संख्या 30% तक बढ़ाने का लक्ष्य

‘डेटा सेंटर’ पर रिलायंस का बड़ा दांव, AI इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1.30 लाख करोड़ निवेश की तैयारी! जानें पूरा प्लान

चमकते पैनल भारत की नई एनर्जी की उम्मीद या बबल? रोशनी के खरीदारों की राह देखता सोलर उद्योग

LIC ने अडानी ग्रुप में निवेश पर दी सफाई, कहा निर्णय स्वतंत्र और ड्यू डिलिजेंस के तहत; ईमेज खराब करने की कोशिश

पैरासिटामोल से लेकर खांसी की दवा तक, CDSCO की रिपोर्ट में 112 दवाओं में पाया गया मानक का उल्लंघन