अमेरिकी कोर्ट के आरोप के बाद अमीरों की सूची में 25वें पायदान पर फिसले गौतम अडानी, इतनी घट गई नेट वर्थ

US कोर्ट की ओर से लगे आरोप के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में भारी गिरावट आई है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक अडानी समूह के नेट वर्थ में 1 लाख 1 हजार 640 करोड़ रुपये की कमी आई है.

21 दिनों के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है. (फाइल फोटो) Image Credit: @Tv9

अडानी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार, 21 नवंबर के दिन गिरावट देखने को मिली है. गौतम अडानी और उनकी कंपनी पर अमेरिका के एक कोर्ट की ओर से रिश्वत देने का आरोप लगा है. कोर्ट का आरोप है कि अडानी ने सोलर प्रोजेक्ट्स पाने के लिए रिश्वत दिया है. इस खबर के बाद अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई.

इतनी घटी नेट वर्थ

21 नवंबर, शाम 5 बजे तक फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी के नेट वर्थ में 1 लाख 1 हजार 640 करोड़ रुपये की कमी आई है. इसी के साथ विश्व के अमीर लोगों की सूची में गौतम अडानी 17वें स्थान से फिसलकर 25वें स्थान पर चले गए हैं.

कैसे घट गई अडानी की संपत्ति?

दरअसल, अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने गौतम अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी में शामिल होने का आरोप लगाया है. SEC ने बुधवार को बताया कि अडानी समूह ने सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी है. इस मामले में अडानी के भतीजे सागर अडानी का नाम भी शामिल है. फोर्ब्स के मुताबिक, गौतम अडानी के अलावा उनके बड़े भाई विनोद अडानी की संपत्ति भी कम हुई है. खबर आने के बाद अडानी समूह की कई कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगता देखा गया.

अडानी समूह के शेयर हुए लाल

Latest Stories

TV9 Network Wellness & HealthTech Summit: 10 लोगों से 900 कर्मचारियों तक, सुनील श्रीवास्तव ने बताई Visit Health की ग्रोथ स्टोरी

कर्मचारियों की वेलनेस, कॉस्ट नहीं इन्वेस्टमेंट है: TV9 नेटवर्क समिट में दिग्गज बोले-नई सोच बनाएगी मजबूत संगठन

जुहू से अलीबाग तक फैला है अक्षय खन्ना का आलीशान घर, गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की लग्जरी कारें, जानें कितनी दौलत के मालिक

नए साल में सस्ती हो जाएगी CNG और PNG, 2-3 रुपये प्रति यूनिट की होगी बचत

22 साल के कैवल्य वोहरा बने देश के सबसे यंग सेल्फ-मेड एंटरप्रेन्योर, चलाते हैं Zepto, IDFC FIRST-हुरुन इंडिया ने जारी की लिस्ट

दीपिंदर गोयल ने DMart के राधाकिशन दमानी को छोड़ा पीछे, सेल्फ मेड बिलियनेयर की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे; इतनी हो गई वैल्यूएशन