अमेरिकी कोर्ट के आरोप के बाद अमीरों की सूची में 25वें पायदान पर फिसले गौतम अडानी, इतनी घट गई नेट वर्थ

US कोर्ट की ओर से लगे आरोप के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में भारी गिरावट आई है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक अडानी समूह के नेट वर्थ में 1 लाख 1 हजार 640 करोड़ रुपये की कमी आई है.

21 दिनों के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है. (फाइल फोटो) Image Credit: @Tv9

अडानी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार, 21 नवंबर के दिन गिरावट देखने को मिली है. गौतम अडानी और उनकी कंपनी पर अमेरिका के एक कोर्ट की ओर से रिश्वत देने का आरोप लगा है. कोर्ट का आरोप है कि अडानी ने सोलर प्रोजेक्ट्स पाने के लिए रिश्वत दिया है. इस खबर के बाद अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई.

इतनी घटी नेट वर्थ

21 नवंबर, शाम 5 बजे तक फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी के नेट वर्थ में 1 लाख 1 हजार 640 करोड़ रुपये की कमी आई है. इसी के साथ विश्व के अमीर लोगों की सूची में गौतम अडानी 17वें स्थान से फिसलकर 25वें स्थान पर चले गए हैं.

कैसे घट गई अडानी की संपत्ति?

दरअसल, अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने गौतम अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी में शामिल होने का आरोप लगाया है. SEC ने बुधवार को बताया कि अडानी समूह ने सोलर एनर्जी से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी है. इस मामले में अडानी के भतीजे सागर अडानी का नाम भी शामिल है. फोर्ब्स के मुताबिक, गौतम अडानी के अलावा उनके बड़े भाई विनोद अडानी की संपत्ति भी कम हुई है. खबर आने के बाद अडानी समूह की कई कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगता देखा गया.

अडानी समूह के शेयर हुए लाल

  • अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 22.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2,182.55 रुपये पर बंद हुए.
  • अडानी पोर्ट के शेयर 13.53 फीसदी लुढ़क कर 1,114.70 रुपये पर बंद हुए.
  • अडानी पावर के शेयर 9.15 फीसदी टूट कर 476.15 रुपये पर बंद हुए.
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 697.70 रुपये पर बंद हुआ.
  • इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर, एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी के शेयरों में भी क्रमश: 18.80 फीसदी, 10.40 फीसदी, 10 फीसदी, 7.29 फीसदी, 12 फीसदी, 0.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.