क्या करते हैं Adani के नए समधी? Ambani जैसा है कनेक्शन
अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से होनी है. इनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी 12 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर शहर में आयोजित होनी है. जैमिन शाह, सी दिनेश एंड कंपनी लिमिटेड के मालिक हैं.
देश के अमीर लोगों की सूची में शुमार, गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं. चर्चा में बने रहने का कारण उनके छोटे बेटे जीत अडानी की प्री वेडिंग सेरेमनी है. बिजनेस टाइकून अडानी के बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी 10-11 दिसंबर को उदयपुर के तीन फाइव-स्टार होटलों में आयोजित की जाएगी. सेरेमनी को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है.
किससे हो रही जीत अडानी की शादी?
अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से होनी है. इनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी 12 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर शहर में आयोजित होनी है. जैमिन शाह, सी दिनेश एंड कंपनी लिमिटेड के मालिक हैं. शाह की कंपनी का ऑफिस मुंबई और सूरत में है. चीनू दोशी और दिनेश शाह ने इस कंपनी की शुरुआत की थी.
होटलों का कितना है किराया?
जीत अडानी और दिवा शाह की शादी राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होनी है. उदय विलास होटल में सबसे लग्जरी कोहिनूर सुइट का प्रति दिन का चार्ज 10 लाख रुपये तक है. वहीं मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में है. अडानी परिवार ने जिन तीन होटलों की बुकिंग की है उसका वह काफी महंगा है. ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास होटल का किराया 75,000 रुपये से लेकर 3.5 लाख प्रति रात है.
ये भी पढ़ें- गौतम अडानी ने अमेरिका की फंडिंग को ठुकराया, श्रीलंका में बन रहे पोर्ट पर लगाएंगे अपना दम
अंबानी के समधी भी हीरा व्यापारी
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी रोज ब्लू डायमंड के मालिक रसेल मेहता की छोटी बेटी श्लोका मेहता से हुई है. श्लोका के पिता का पूरा नाम रसेल अरुण मेहता है. वह पेशे से हीरा व्यापारी हैं जो ब्लू इंडिया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनका प्रमुख व्यवसाय रॉ डायमंड, डायमंड और ज्वेलरी को पॉलिश करने से जुड़ा हुआ है.