1 जुलाई को लॉन्च होगा नथिंग फोन 3, कीमत लीक; यहां देखें डिजाइन और स्पेसिफिकेशन
नथिंग 1 जुलाई को नथिंग फोन 3 और हेडफोन 1 लॉन्च करने जा रहा है. ये दोनों प्रोडक्ट्स भारत में काफी चर्चा में हैं. नथिंग फोन 3 कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. इसमें पहले वाले ग्लिफ LED लाइट्स नहीं होंगे, लेकिन पीछे का ट्रांसपेरेंट ग्लास डिजाइन रहेगा.
Nothing Launch Date: नथिंग 1 जुलाई को नथिंग फोन 3 और हेडफोन 1 लॉन्च करने जा रहा है. ये दोनों प्रोडक्ट्स भारत में काफी चर्चा में हैं. नथिंग फोन 3 कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. इसमें पहले वाले ग्लिफ LED लाइट्स नहीं होंगे, लेकिन पीछे का ट्रांसपेरेंट ग्लास डिजाइन रहेगा. कुछ लोग कह रहे हैं कि पीछे एक खास डॉट-मैट्रिक्स डिस्प्ले हो सकता है, जैसा Asus ROG फोन्स में होता है. फोन में 6.7 इंच की OLED स्क्रीन होगी. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगी.
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट होगा. यह बहुत तेज है. गेमिंग और AI टास्क्स के लिए ये शानदार होगा. 50MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड, 50MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन में 5150mAh की बैटरी होगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी.
भारत में कीमत
लीक्स के मुताबिक, नथिंग फोन 3 की कीमत भारत में करीब 60,000 रुपये हो सकती है. ये नथिंग का अब तक का सबसे महंगा फोन होगा. नथिंग अब ऑडियो में भी कदम रख रहा है. हेडफोन 1 उनके पहले ओवर-ईयर हेडफोन्स होंगे. लीक हुई तस्वीरों में इनका डिजाइन दिखा है, जो नथिंग के ईयरबड्स से अलग लेकिन स्टाइलिश है. इसमें ट्रांसपेरेंट डिजाइन नहीं दिखा, लेकिन एक खास पैटर्न है. ये हेडफोन्स वायर्ड कनेक्शन सपोर्ट करेंगे, यानी Hi-res और लॉसलेस ऑडियो का मजा मिलेगा. अभी तक इनके टेक्निकल फीचर्स की जानकारी नहीं है.

हेडफोन 1 की कीमत
हेडफोन 1 की कीमत करीब $300 (लगभग 25,000 रुपये) हो सकती है. यह Sony, Sennheiser, और JBL जैसे बड़े ब्रांड्स से मुकाबला करेगा. नथिंग के ये नए प्रोडक्ट्स—फोन 3 और हेडफोन 1 डिजाइन और परफॉर्मेंस में दमदार लग रहे हैं. 1 जुलाई को लॉन्च में इनके बारे में और जानकारियां मिलेंगी. अगर आप स्टाइलिश और पावरफुल गैजेट्स के शौकीन हैं, तो ये आपके लिए हो सकते हैं.
ये भी पढ़े: HDB Financial IPO: शुरुआती निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी, 1350 रुपये का शेयर अब 700 में बिकेगा
Latest Stories
डिजाइन देखो तो दिल खुश, परफॉर्मेंस देखो तो दिमाग! Motorola Edge 70 लॉन्च; जानें फीचर्स और कीमत
AI बन रहा साइबर ठगों का नया हथियार, जानें कैसे चोर लगा रहे लोगों को चूना, क्या है बचाव के तरीके और कैसे रहें सेफ
iOS 26.2 अपडेट हुआ जारी, iPhone को मिले नए फीचर्स, Apple Music और सेफ्टी अलर्ट्स में बड़े बदलाव
