Gold-Silver Rate Today 30 Jan 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसले सोना-चांदी, MCX पर 5% टूटा गोल्‍ड, सिल्‍वर भी ₹16000 से ज्‍यादा सस्‍ती

रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद 30 जनवरी को MCX पर सोना और चांदी में तेज गिरावट दर्ज की गई, जहां गोल्ड 5% से ज्यादा टूट गया और सिल्वर भी 4 प्रतिशत से ज्‍यादा टूट गया. यह गिरावट ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली और डॉलर इंडेक्स में मजबूती के चलते देखने को मिली. हालांकि दिन की कमजोरी के बावजूद जनवरी महीने में सोना 24% से ज्यादा और चांदी करीब 62% तक उछल चुकी है.

gold and silver rate drop Image Credit: money9 live AI image

Gold-Silver Rate Today: पिछले काराेबारी सेशन में रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद शुक्रवार, 29 जनवरी की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुरुआती कारोबार में दोनों कीमती धातुओं में 5% से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई. ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली और डॉलर इंडेक्स में मजबूती इसका बड़ा कारण रही.

MCX पर कहां पहुंचे भाव?

30 जनवरी की सुबह MCX पर सोने की कीमत 5.55% गिरकर ₹1,60,001 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि इससे पहले गोल्‍ड ने ₹1,93,096 का ऑल-टाइम हाई बनाया था. वहीं सिल्‍वर के रेट 4.18 फीसदी लुढ़ककर 383,177 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए. आज सोना जहां 9,402 रुपये सस्‍ता हो गया, वहीं चांदी में 16,716 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को चांदी ने ₹4,20,048 प्रति किलो का नया रिकॉर्ड बनाया था.

ग्लोबल मार्केट का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी दबाव में रहे. स्पॉट गोल्ड 1.65% गिरकर 5,217 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि एक दिन पहले यह 5,594.82 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. स्पॉट सिल्वर भी 2.86% फिसलकर 110 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि गुरुवार को यह 121.64 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था.

रिटेल में भी लुढ़की कीमत

रिटेल लेवल की बात करें तो यहां भी सोने-चांदी में गिरावट का रुख रहा. बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 30 जनवरी को सोना 5300 रुपये गिरकर 165,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया, वहीं चांदी 23360 रुपये लुढ़ककर 379,130 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.

महीने भर की चमक बरकरार

सोने-चांदी में आज भले ही गिरावट आई हो, लेकिन जनवरी महीने में इन कीमती धातुओं ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. जनवरी में अब तक सोने की कीमतें 24% से ज्यादा चढ़ चुकी हैं और यह लगातार छठे महीने बढ़त की ओर है. यह जनवरी 1980 के बाद का सबसे बड़ा मासिक उछाल माना जा रहा है.

वहीं चांदी ने तो इतिहास रच दिया है. जनवरी में अब तक चांदी 62% तक उछल चुकी है और यह अपने अब तक के सबसे बेहतरीन मासिक प्रदर्शन की राह पर है.

डॉलर-फेड और मुनाफावसूली का असर

डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती देखी गई, जिसे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले से सपोर्ट मिला. इसके अलावा मुनाफावसूली के चलते भी कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली.

Latest Stories

Gold की रफ्तार तो देखिए, इसके आगे झुकी यह दिग्गज क्रिप्टो कंपनी; स्विट्जरलैंड के बंकर में जमा किया 140 टन सोना

सोने की चमक फिर बढ़ी, क्या COMEX ब्रेकआउट ने बना दिया गोल्ड को नया कंपाउंडिंग स्टार; टूटा 25 साल का दायरा

जेट विमानों पर जंग! ट्रंप ने कनाडा के विमान कारोबार पर 50% टैरिफ लगाने की दी धमकी, क्यों है ये नाराजगी?

डॉलर पर से निर्भरता घटाने के लिए Adani Group की बड़ी तैयारी, जापान की करेंसी येन में लेगा $1.5 अरब डॉलर कर्ज

इकोनॉमिक सर्वे में पहली बार हुआ पावर गैप इंडेक्स का जिक्र, आखिर क्या है और भारत की ग्रोथ से कैसे जुड़ा है?

इकोनॉमी के लिए फ्री में कैश ट्रांसफर हानिकारक, फिलीपींस-मैक्सिको-ब्राजील जैसे मॉडल की जरूरत; राज्यों ने बांट दिए 1.7 लाख करोड़