रिकॉर्ड हाई से 44000 रुपये टूटी चांदी! मेटल स्टॉक्स धड़ाम, Hindustan Copper, NALCO, Vedanta दबाव में
शेयर बाजार में आज मेटल सेक्टर अचानक दबाव में आ गया. वैश्विक संकेतों और कमोडिटी बाजार की चाल ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी. बड़े मेटल शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिला. आखिर किन वजहों से यह सेक्टर फिसला और आगे क्या संकेत मिल रहे हैं, यही जानना निवेशकों के लिए सबसे अहम है.
Metal stock Crash: शुक्रवार की सुबह शेयर बाजार खुलते ही मेटल स्टॉक्स में तेज बिकवाली ने निवेशकों को चौंका दिया. बजट से पहले सतर्क माहौल, कमजोर होता रुपया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमोडिटी बाजारों में आई तेज गिरावट ने मिलकर मेटल शेयरों पर दबाव बढ़ा दिया. नतीजा यह रहा कि बाजार की शुरुआत ही भारी गिरावट के साथ हुई और मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा नुकसान में दिखा.
कमजोर शुरुआत, बाजार पर दबाव
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में S&P BSE Sensex करीब 491 अंकों की गिरावट के साथ 82,075 के स्तर पर आ गया, जबकि NSE Nifty50 भी लगभग 164 अंक टूटकर 25,255 के आसपास कारोबार करता दिखा. बजट से पहले निवेशक बड़े दांव लगाने से बचते नजर आए, वहीं रुपये में कमजोरी ने भी बाजार की चिंता बढ़ाई.
मेटल स्टॉक्स में क्यों मची बिकवाली
मेटल शेयरों पर सबसे ज्यादा असर अंतरराष्ट्रीय बाजार से आया. सोना, चांदी और बेस मेटल्स में आई तेज गिरावट ने पूरे सेक्टर का सेंटिमेंट बिगाड़ दिया. इसका असर यह हुआ कि Hindustan Copper Limited, NALCO, Hindustan Zinc Limited और Vedanta Limited जैसे बड़े मेटल शेयर दबाव में आ गए.
कारोबार के दौरान Hindustan Copper करीब 10.5 फीसदी तक टूट गया, NALCO में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखी, जबकि Hindustan Zinc और Vedanta में भी 6 से 7 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली.
क्या रही गिरावट की वजह
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी माहौल अनुकूल नहीं रहा. अमेरिका और ईरान को लेकर संभावित सैन्य तनाव की आशंका, अमेरिकी सरकार के शटडाउन का डर और टेक शेयरों में गिरावट ने ग्लोबल मार्केट्स में अस्थिरता बढ़ा दी.
इसी बीच अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ. डॉलर इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई, जिससे मेटल की कीमतों पर और दबाव पड़ा. मजबूत डॉलर आमतौर पर कमोडिटी कीमतों के लिए नकारात्मक माना जाता है.
इसके अलावा, HDFC Securities के प्राइम रिसर्च हेड देवर्श वकील का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े शेयरों में संभावित ‘बबल’ की चिंता ने टेक स्टॉक्स पर दबाव बनाया, जिससे नैस्डैक और एसएंडपी 500 दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए.
सोना-चांदी में भारी गिरावट
मेटल शेयरों की गिरावट के पीछे की एक बड़ी वजह कीमती धातुओं में आई तेज टूट भी रही. MCX पर चांदी के भाव एक ही दिन में करीब 6 फीसदी गिरकर ₹3,75,900 प्रति किलो तक आ गए. इससे पहले चांदी ₹4,20,000 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी. यानी ऊंचे स्तर से इसमें करीब ₹44,000 की गिरावट आ चुकी है.
सोने में भी भारी बिकवाली देखने को मिली और फरवरी वायदा सोना ₹10,000 से ज्यादा टूटकर ₹1,59,250 प्रति 10 ग्राम तक आ गया.
मजबूत नतीजों के बावजूद Vedanta पर दबाव
Vedanta ने Q3FY26 में मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 60 फीसदी बढ़कर ₹7,807 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू भी 19 फीसदी बढ़ा. EBITDA अब तक के सबसे ऊंचे स्तर ₹15,171 करोड़ पर पहुंचा.
इसके बावजूद शेयर पर दबाव बना रहा, जो यह दिखाता है कि फिलहाल बाजार का फोकस नतीजों से ज्यादा ग्लोबल सेंटिमेंट और कमोडिटी कीमतों पर है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बुरी तरह टूटे इस बैंक के शेयर, आई 19 फीसदी की गिरावट, मचा हाहाकार; जानें क्या है मामला?
क्रिप्टो बाजार में हड़कंप, बिटकॉइन 86 हजार डॉलर से नीचे, एक हफ्ते में 8% टूटा; गोल्ड-सिल्वर की आंधी से हिला
बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे, मेटल शेयरों में भयंकर बिकवाली
