ICICI Bank क्रेडिट कार्ड नियम बदले, 1 फरवरी से खत्म होगा फ्री मूवी का फायदा; कुछ खर्चों पर लगेंगे नए चार्ज

ICICI Bank ने फरवरी से अपने कई क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है. इन बदलावों में कुछ पुराने फायदे खत्म किए जा रहे हैं. वहीं कुछ पर सीमाएं तय की गई हैं. इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग, डिजिटल वॉलेट में पैसे डालने और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लेनदेन पर नए शुल्क भी लगाए गए हैं.

आईसीआईसीआई बैंक Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

ICICI Bank credit card rules changed: अगर आप ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और उससे मूवी टिकट बुक करते हैं या रोजमर्रा के सफर और बीमा भुगतान में कार्ड लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. बैंक ने फरवरी से अपने कई क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है. इन बदलावों में कुछ पुराने फायदे खत्म किए जा रहे हैं. वहीं कुछ पर सीमाएं तय की गई हैं. इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग, डिजिटल वॉलेट में पैसे डालने और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लेनदेन पर नए शुल्क भी लगाए गए हैं. ICICI Bank का कहना है कि ये बदलाव अलग अलग कार्ड कैटेगरी पर लागू होंगे.

इन कार्ड्स पर खत्म होगा BookMyShow का फ्री टिकट फायदा

ICICI Bank ने बताया है कि वह कुछ कार्ड्स पर BookMyShow के जरिए मिलने वाला फ्री मूवी टिकट बेनिफिट बंद कर देगा. इसमें ICICI Bank Instant Platinum Chip Credit Card और ICICI Bank Instant Platinum Credit Card शामिल हैं. HPCL Super Saver कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बीमा भुगतान पर अब भी रिवॉर्ड पॉइंट मिलते रहेंगे. यह फायदा 40 हजार रुपये तक के खर्च पर लागू होगा. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट से जुड़े खर्चों पर भी कई कार्ड्स में रिवॉर्ड पॉइंट मिलते रहेंगे. हालांकि यह सीमा कार्ड के प्रकार के हिसाब से 10 हजार से 40 हजार रुपये तक तय की गई है.

बदलावक्या बदलाकिन कार्ड्स पर लागू
ट्रांसपोर्ट खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंटहर महीने ट्रांसपोर्ट खर्च पर 20,000 रुपये तक रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगेRubyx. Secured Rubyx. Lead the New Rubyx. Sapphiro. Lead the New Sapphiro. Emeralde. Emeralde Private
ट्रांसपोर्ट खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंटट्रांसपोर्ट से जुड़े खर्च पर 10,000 रुपये प्रति माह तक पॉइंट मिलेंगे. पॉइंट MCC के हिसाब से बदल सकते हैंPlatinum. Platinum Chip. Instant Platinum Chip. Instant Platinum. HPCL Platinum Chip. HPCL Coral Platinum. HPCL Coral Contactless. HPCL Super Saver. Coral. NRI Coral. Secured Coral. Lead the New Coral. Coral Pilot. Manchester United Platinum. Manchester United Signature. Chennai Super Kings Card. Expressions. Secured Expressions. Parakram. Parakram Select
बीमा भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंटबीमा प्रीमियम पर 40,000 रुपये तक पुराने रेट पर पॉइंट मिलेंगेHPCL Super Saver
BookMyShow मूवी फायदा खत्मफ्री मूवी टिकट का फायदा बंद होगाInstant Platinum Chip. Instant Platinum

ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट पर नया चार्ज

15 जनवरी 2026 से ICICI Bank ने कुछ नए शुल्क भी लागू कर दिए हैं. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Dream11, MPL और Junglee Games पर किए गए भुगतान पर 2 प्रतिशत शुल्क लगेगा. थर्ड पार्टी वॉलेट जैसे Paytm, Amazon Pay और MobiKwik में 5 हजार रुपये या उससे ज्यादा रकम डालने पर 1 प्रतिशत चार्ज देना होगा. अगर ट्रांसपोर्ट से जुड़े खर्च 50 हजार रुपये से ज्यादा होते हैं तो उस पर 1 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोने की चमक फिर बढ़ी, क्या COMEX ब्रेकआउट ने बना दिया गोल्ड को नया कंपाउंडिंग स्टार; टूटा 25 साल का दायरा