सोने की चमक फिर बढ़ी, क्या COMEX ब्रेकआउट ने बना दिया गोल्ड को नया कंपाउंडिंग स्टार; टूटा 25 साल का दायरा

अमेरिका के COMEX एक्सचेंज पर सोने के चार्ट ने बड़ा संकेत दिया है. पिछले 25 साल से सोना एक तय दायरे में ऊपर नीचे हो रहा था. लेकिन अब उसने उस दायरे की ऊपरी सीमा को तोड़ दिया है. तकनीकी भाषा में इसे ब्रेकआउट कहा जाता है.

सोने की कीमत Image Credit: OsakaWayne Studios/Moment/Getty Images

Gold: ड्रॉइंग रूम की बातचीत हो, शेयर बाजार के ट्रेडिंग फ्लोर की चर्चा हो या छोटे निवेशकों की सोच. हर जगह इन दिनों सोने का नाम गूंज रहा है. दाम तेजी से ऊपर जा रहे हैं और लोगों का भरोसा भी बढ़ रहा है. पहले सोने को सिर्फ मुश्किल वक्त का सहारा माना जाता था. लेकिन अब कई निवेशक इसे लंबी अवधि में पैसा बढ़ाने का जरिया मानने लगे हैं. इस बदलाव की बड़ी वजह शेयर बाजार की सुस्ती है. खासकर मिड और स्मॉल कैप शेयरों में उतार चढ़ाव ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है. ऐसे में सोना और चांदी फिर से लोगों की पसंद बन रहे हैं.

COMEX पर सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड

सोर्स: FE via Trading View

अमेरिका के COMEX एक्सचेंज पर सोने के चार्ट ने बड़ा संकेत दिया है. पिछले 25 साल से सोना एक तय दायरे में ऊपर नीचे हो रहा था. लेकिन अब उसने उस दायरे की ऊपरी सीमा को तोड़ दिया है. तकनीकी भाषा में इसे ब्रेकआउट कहा जाता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा होने का मतलब है कि बाजार किसी नए दौर में प्रवेश कर चुका है. अब पुराने स्तर ज्यादा मायने नहीं रखते. माना जा रहा है कि 3,800 से 4,000 डॉलर का स्तर आगे चलकर मजबूत आधार बन सकता है.

RSI ऊंचा, मतलब खतरा भी

चार्ट पर एक और अहम संकेत है RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स. यह फिलहाल बहुत ऊंचे स्तर पर है, करीब 94 के आसपास. इतना ऊंचा RSI बताता है कि बहुत तेजी है. लेकिन इसके साथ जोखिम भी बढ़ जाता है. जानकार कहते हैं कि ऐसी स्थिति में दाम कुछ समय के लिए रुक सकते हैं, या हल्की गिरावट भी आ सकती है.

निवेशकों के लिए क्या मतलब

भारत में निवेशक अंतरराष्ट्रीय कीमतों के साथ साथ MCX पर भी नजर रखते हैं. अगर COMEX पर सोना मजबूत बना रहता है. तो घरेलू दामों को भी सहारा मिलता है. खासकर तब जब रुपये पर दबाव हो या दुनिया में अनिश्चितता बढ़े. शेयर बाजार के कमजोर प्रदर्शन ने निवेशकों को दूसरे विकल्प देखने पर मजबूर किया है. अब लोग सोने और चांदी को सिर्फ बचाव का तरीका नहीं, बल्कि एक्टिव निवेश मानने लगे हैं. ETF, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, डिजिटल गोल्ड और फ्यूचर्स जैसे रास्तों से निवेश आसान हो गया है. चांदी को भी लोग औद्योगिक धातु और निवेश दोनों के रूप में देख रहे हैं.ाल

क्या हैं मौजूदा हाल

सोना फिलहाल करीब 5,395 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. इसमें करीब 90 डॉलर की बढ़त दर्ज की गई है. यानी लगभग 1.7 प्रतिशत की तेजी. ग्राफ में देखा जा सकता है कि दिन की शुरुआत में कीमत ऊंचे स्तर पर थी. फिर अचानक तेज गिरावट आई. इसके बाद धीरे धीरे रिकवरी हुई और दाम फिर से ऊपर चढ़ते दिखे. अभी भी कीमतें पहले से बेहतर स्तर पर बनी हुई हैं.

सोर्स: Gold Price

यह भी पढ़ें: इकोनॉमिक सर्वे में पहली बार हुआ पावर गैप इंडेक्स का जिक्र, आखिर क्या है और भारत की ग्रोथ से कैसे जुड़ा है?