बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे, मेटल शेयरों में भयंकर बिकवाली

एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 748 शेयरों में तेजी, 1,610 शेयरों में गिरावट और 183 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, इटरनल, जेएसडब्ल्यू स्टील और जियो फाइनेंशियल के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. वहीं नेस्ले, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और ग्रासिम के शेयरों में खरीदारी का रुझान रहा.

बाजार गिरा. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शुक्रवार, 30 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 25,300 के नीचे फिसल गया. सेंसेक्स 489.29 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 82,077.08 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया, जबकि निफ्टी 167.25 अंक या 0.66 फीसदी टूटकर 25,251.65 पर पहुंच गया. एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 748 शेयरों में तेजी, 1,610 शेयरों में गिरावट और 183 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, इटरनल, जेएसडब्ल्यू स्टील और जियो फाइनेंशियल के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. वहीं नेस्ले, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और ग्रासिम के शेयरों में खरीदारी का रुझान रहा.

रुपया हल्की मजबूती के साथ खुला

शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मामूली मजबूती के साथ खुला. रुपया 91.92 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 91.95 पर बंद हुआ था.

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

सेक्टोल इंडेक्स का हाल

सोर्स-NSE

कौन से मेटल शेयर कितने गिरे

शेयरकरंट प्राइस% चेंज (%CHNG)
Apollo Pipes / APOLLO Pipes2,051.90-0.07%
Welspun Corp741.40-0.24%
Adani Enterprises2,010.20-0.45%
Jindal Stainless796.90-1.63%
JSW Steel1,214.90-1.83%
Lloyds Metals1,106.00-2.42%
Jindal Steel & Power1,128.50-2.68%
Tata Steel196.60-2.83%
Steel Authority of India152.13-3.21%
Hindustan Copper735.50-3.23%
NMDC80.99-4.27%
Hindalco Industries978.35-4.46%
Hindustan Zinc678.95-5.07%
Vedanta Limited726.15-5.25%
National Aluminium (NALCO)403.75-5.85%
सोर्स-NSE

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट( 9:10 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 156 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
  • जापान के निक्केई में 179 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में करीब 57 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 8 अंकों की कमजोरी देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 377 अंकों की बिकवाली रही थी.

गुरुवार को कैसा रहा था बाजार?

शेयर बाजार में बुधवार, 29 जनवरी को बढ़त देखने को मिली थी. सेंसेक्स 221 अंकों की तेजी के साथ 82,566 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी करीब 73 अंक चढ़कर 25,416 पर बंद हुआ. हालांकि, सेक्टोरल स्तर पर मिला-जुला रुख देखने को मिला. दिन के कारोबार में ऑटो, फार्मा और आईटी सेक्टर के शेयरों पर दबाव रहा, जबकि अन्य चुनिंदा सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भागा ये शेयर, DII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक, अब आया बड़ा अपडेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.