सोने की कीमत में गिरावट, लेकिन चांदी ने दिखाया दम; जानिए ताजा रेट

सोने-चांदी के दामों में शनिवार को फिर से हलचल देखी गई. सुबह के कारोबार में सोना मामूली सस्ता हुआ जबकि चांदी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली. जानिए देशभर के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी का ताजा भाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसी है हलचल.

सोना और चांदी की कीमत Image Credit: Getty image

शनिवार यानी 11 अक्टूबर सुबह घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी एक बार फिर महंगी हो गई है. निवेशकों के लिए यह हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतें अमेरिकी नीतियों और वैश्विक तनावों से प्रभावित हो रही हैं.

सोने और चांदी की कीमत

गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को 24 कैरेट सोना 10 रुपये सस्ता होकर 1,23,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत भी 10 रुपये घटकर 1,13,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,23,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि दिल्ली में यह थोड़ा ज्यादा यानी 1,23,850 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. 22 कैरेट सोना मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में 1,13,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. दिल्ली में इसकी कीमत ₹1,13,540 रही.

चांदी की कीमत में आज 100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह ₹1,74,100 प्रति किलो हो गई. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में चांदी का भाव एक समान रहा, जबकि चेन्नई में यह ₹1,84,100 प्रति किलो पर पहुंच गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है हाल?

चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.1 प्रतिशत बढ़कर 50.13 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई. शुक्रवार को इसने 51.22 डॉलर का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. इस साल अब तक चांदी की कीमत में करीब 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कॉमेक्स पर दिसंबर 2025 डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 47.32 रुपये पर कारोबार कर रही थी.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को सोने ने एक बार फिर $4,000 प्रति औंस का स्तर पार किया. हालांकि कुछ समय बाद इसमें हल्की गिरावट देखी गई. स्पॉट गोल्ड 0.4 प्रतिशत बढ़कर $3,989.49 प्रति औंस पर था, जबकि दिसंबर वायदा सोना $4,000.40 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: रिलायंस पावर के CFO गिरफ्तार, अब ED अनिल अंबानी के भरोसेमंद से करेगी पूछताछ

अन्य मेटल्स में भी दिखी तेजी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर नए टैरिफ लगाने के संकेत के बाद निवेशकों ने सोने जैसे सुरक्षित निवेश साधनों का रुख किया. इसी कारण सोने की कीमतों में तेजी आई और यह सत्र के दौरान $4,022.52 तक पहुंच गया. प्लैटिनम की कीमत 1.4 प्रतिशत गिरकर $1,596.55 रही, जबकि पैलेडियम 0.3 प्रतिशत फिसलकर $1,406.87 पर बंद हुआ. हालांकि पैलेडियम ने साप्ताहिक आधार पर 12.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की.