Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, चांदी ₹164000 के पार, चेक करें रिटेल में कितना हुआ महंगा
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला 13 नवंबर को भी बरकरार रहा. सोने में हल्की तेजी देखने को मिली तो वहीं चांदी 2300 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई. रिटेल में भी कीमतों में इजाफा हुआ है. तो अभी कितने है सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट, यहां करें चेक.
Gold and Silver price today: सोने-चांदी में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. 13 नवंबर, गुरुवार को भी इसमें बढ़त देखने को मिली. अंतराष्ट्रीय मार्केट से लेकर घरेलू बाजार में भी इनकी कीमतों में इजाफा देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना सुबह 9:15 बजे तक 355 रुपये की हल्की बढ़त के साथ 126,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. हालांकि चांदी आज जमकर चमकती दिखी. ये 2,348 रुपये महंगी होगर 164,439 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची.
इंटरनेशनल मार्केट पर नजर डालें तो स्पॉट गोल्ड भी 2.41 फीसदी तेजी के साथ 4,209 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. साेने-चांदी की कीमतों में गुरुवार को यह तेजी अमेरिकी डॉलर में गिरावट के बाद आई है. डॉलर के लुढ़कने का कारण अमेरिकी सांसदों के फेडरल शटडाउन खत्म करने के लिए अस्थायी फंडिंग बिल पास करना है.
रिटेल में कितनी है कीमत?
कैरेटलेन वेबसाइट के मुताबिक 22 कैरेट सोना 13 नवंबर को 11752 रुपये प्रति ग्राम की दर से मिल रहा है. जबकि बुलियन वेबसाइट पर 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 127,300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. ये 220 रुपये महंगा हुआ. वहीं चांदी 2060 रुपये महंगी होकर 164,950 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

शहरवार देखें सोने के रेट
| शहर | 22 कैरेट सोने का भाव | 24 कैरेट सोने का भाव |
|---|---|---|
| बैंगलोर | ₹1,15,470.00 | ₹1,25,960.00 |
| चेन्नई | ₹1,17,120.00 | ₹1,27,760.00 |
| दिल्ली | ₹1,15,640.00 | ₹1,26,110.00 |
| कोलकाता | ₹1,15,480.00 | ₹1,25,970.00 |
| मुंबई | ₹1,15,500.00 | ₹1,25,990.00 |
| पुणे | ₹1,15,520.00 | ₹1,26,010.00 |
Latest Stories
NCDC और Amul के सहयोग से दिल्ली में लॉन्च हुई Bharat Taxi, कोऑपरेटिव मॉडल से होगी नई शुरुआत
टैरिफ के खिलाफ सरकार का एक्शन, एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए ₹45000 करोड़ करेगी खर्च
ग्लोबल डिमांड में सुधार से Gold में जबरदस्त उछाल! दिल्ली में 2,000 रुपये बढ़ गया 10 ग्राम सोना का भाव
