Gold and Silver Rate Today: सोने की तेजी पर ब्रेक, मुनाफावसूली हावी, ट्रंप की नरमी से भी लुढ़की कीमतें, चांदी चमकी
रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली और जियोपॉलिटिकल तनाव में नरमी से सोने की कीमतों पर दबाव आया है, जबकि डॉलर की मजबूती ने भी गिरावट बढ़ाई. वहीं मजबूत स्पॉट डिमांड के चलते चांदी में शुरुआती दौर में तेजी दिखी, हालांकि उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
Gold and Silver Rate Today: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में रिकॉर्ड तेजी के बाद गुरुवार 22 जनवरी की सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. मुनाफावसूली, जियोपॉलिटिकल टेंशन में नरमी और डॉलर की मजबूती का असर सोने पर पड़ा. वहीं चांदी की कीमतों को स्पॉट मार्केट की मजबूत मांग से सपोर्ट मिला. शुरुआती दौर में इसमें हल्की तेजी दर्ज की गई.
MCX पर फरवरी एक्सपायरी वाला सोना सुबह करीब 9:06 बजे 1,52,214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. इसमें 648 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिली. दूसरी ओर मार्च एक्सपायरी वाली चांदी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 3,21,121 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इसमें 2,629 रुपये की बढ़त देखने को मिली. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
इंटरनेशनल मार्केट के हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में दबाव दिखा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड मुद्दे पर नरम रुख अपनाने से सुरक्षित निवेश यानी सेफ हेवन की मांग कुछ कमजोर हुई है. इसके अलावा डॉलर में मजबूती ने भी बुलियन की कीमतों पर दबाव बनाया.
स्पॉट गोल्ड 0.8 फीसदी गिरकर 4,799.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि इससे पहले यह 4,887.82 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था. फरवरी डिलीवरी वाला यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6 फीसदी टूटकर 4,806.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालांकि बाद में स्पॉट गोल्ड 0.74 फीसदी चढ़कर 4,796 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं स्पॉट सिल्वर 0.9 फीसदी फिसलकर 92.38 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा, जो हाल ही में 95.87 डॉलर के ऑलटाइम हाई तक पहुंचा था. बाद में ये गिरावट बढ़कर 1.37 फीसदी पहुंच गई, जिससे ये 93.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी.
रिटेल में कितनी है कीमत?
बुलियन वेबसाइट पर सोना 21 जनवरी को 1110 रुपये गिरकर 152,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. जबकि चांदी 2460 रुपये महंगी होकर 319,690 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ था बाजार
घरेलू बाजार में बुधवार को MCX पर सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सोना 2,551 रुपये यानी 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 1,52,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सोने ने 1,58,475 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया लाइफटाइम हाई भी छुआ था.
वहीं चांदी की कीमतों में बुधवार को भारी उछाल आया था. चांदी ने भी सेशन के दौरान 3,35,521 रुपये प्रति किलो का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया था. हालांकि बाद में MCX पर चांदी 7,171 रुपये यानी 2.22 फीसदी टूटकर 3,18,492 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
क्यों आई कमजोरी?
जानकारों के मुताबिक, ट्रंप के ग्रीनलैंड को लेकर भविष्य के किसी समझौते का ढांचा तैयार हो गया है और यूरोपीय देशों पर टैरिफ की धमकी वापस लेने से बाजार में जोखिम का माहौल कुछ कम हुआ है. इसी वजह से सेफ हेवन डिमांड घटी और सोना-चांदी दबाव में आ गए.