Gold Rate Today: आज सोना है फ्लैट, रिटेल में 98670 पहुंचे रेट; जानें आपने शहर का भाव

सोने की कीमतों में लगातार उठापटक देखने को मिल रही है. सोने में उछाल की भविष्यवाणी अलग अलग फर्म की तरफ की जाती रही है. हाल ही में सोना एक लाख के पार भी पहुंचता दिखा. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि आज यानी 26 अप्रैल को सोने और चांदी का क्या मिजाज है.

सोने की कीमत Image Credit: @Tv9

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में लगातार उठापटक देखने को मिल रही है. सोने में उछाल की भविष्यवाणी अलग अलग फर्म की तरफ की जाती है. हाल ही में सोना एक लाख के पार भी पहुंचता दिखा. 25 अप्रैल को सोने में तेजी जारी रही. 25 अप्रैल को MCX पर सोने की कीमत 95,962 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो 1,240 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी. वहीं, MCX पर चांदी की कीमत 36 रुपये प्रति किलो घटकर 97,475 रुपये प्रति किलो थी. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि आज यानी 26 अप्रैल को सोने और चांदी का क्या मिजाज है.

इतनी है कीमत

तनिष्क के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत 22 अप्रैल 2025 को ₹9878 थी. अगले दिन यानी 23 अप्रैल को बढ़कर ₹10178 हो गई. यह इन दिनों में सबसे ज्यादा थी. फिर 24 अप्रैल को कीमत थोड़ी कम होकर ₹9878 हो गई. इसके बाद 25 और 26 अप्रैल को कीमत और कम होकर ₹9867 पर आ गई. कुल मिलाकर, इन दिनों में सोने की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. बस 23 अप्रैल को एक दिन के लिए कीमत ज्यादा बढ़ी थी.

सोने का दाम (24 कैरट)

तारीखप्रति ग्राम दाम (₹)
26-04-20259,867
25-04-20259,867
24-04-20259,878
23-04-202510,178
22-04-20259,878
ये दाम 24 कैरट सोने के लिए हैं. (सोर्स: तनिष्‍क)

रिटेल लेवल पर 25 अप्रैल को तनिष्‍क पर 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख के काफी करीब है. कल्‍याण ज्‍वेलर्स के Candere के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 98,310 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं, 22 कैरेट वाले सोने का भाव 90,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,319.49 ओन्स है. वहीं पेटीएम डिजिटल गोल्ड की कीमत 9981.68/g है.

जानें आपने शहर का भाव

शहर22K (₹)24K (₹)18K (₹)
चेन्नई9,0029,8217,460
मुंबई9,0029,8217,366
दिल्ली9,0179,8317,378
कोलकाता9,0029,8217,366
बेंगलुरु9,0029,8217,366
हैदराबाद9,0029,8217,366
केरल9,0029,8217,366
पुणे9,0029,8217,366
वडोदरा9,0079,8267,370
अहमदाबाद9,0079,8267,370
प्रमुख शहरों में आज के सोने के दाम (1 ग्राम) की लिस्ट