कौन है असली बादशाह? IPO से पहले जान लें Ather Energy vs Ola Electric के पाई-पाई का हिसाब

एथर एनर्जी 28 अप्रैल को आईपीओ लाकर शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. ओला इलेक्ट्रिक के बाद यह दूसरी बड़ी ईवी कंपनी होगी जो लिस्ट होगी. बिक्री, बाजार हिस्सेदारी और रेवेन्यू के मामले में ओला इलेक्ट्रिक अभी आगे है लेकिन एथर एनर्जी भी तेजी से पकड़ बना रही है. देखें पूरा हिसाब.

ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी Image Credit: @Money9live

Ola Electric vs Ather Energy: एथर एनर्जी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. इसके पीछे का कारण कंपनी का आईपीओ है. एथर एनर्जी 28 अप्रैल को आईपीओ के जरिये प्राइमरी मार्केट में कदम रखने वाली है. लिस्ट होने के बाद कंपनी का नाम इस सेक्टर में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के साथ शामिल हो जाएगी. शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली ये दूसरी ईवी कंपनी बन जाएगी. इसी के साथ लोगों को यह जानने में उत्सुकता है कि बिक्री, रेवेन्यू के मामले में कौन सी कंपनी आगे है. आइए तमाम जानकारियों के आधार पर समझते है कि दोनों कंपनियों की स्थिति.

आईपीओ से पहले एथर एनर्जी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एथर एनर्जी ने 36 फंडों को 321 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4.17 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं. बहरहाल, 2891 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू सोमवार यानी 28 अप्रैल को रिटेल सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 30 अप्रैल को बंद हो जाएगा. इसका प्राइस बैंड 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है.

Ola Electric vs Ather Energy

आरएचपी फाइलिंग के जरिये दी गई सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को अपनी जानकारी में एथर एनर्जी ने कहा, क्रिसिल रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे प्रमुख कॉम्पटीटर में से केवल ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ही एक प्रॉपर ईवी प्लेयर है. हमारे दूसरे कॉम्पटीटर आईसीई और ईवी दोनों वाहनों का निर्माण और बिक्री करते हैं. हालांकि एथर की शुरुआत ओला से काफी पहले ही हुई थी. ओला इलेक्ट्रिक की स्थापना 2017 में हुई थी जबकि एथर एनर्जी की शुरुआत 2013 में हुई थी.

किसकी कितनी हिस्सेदारी?

अब बात मार्केट शेयर यानी बाजार हिस्सेदारी की. अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक के पास इस सेगमेंट में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है. वित्त वर्ष  2024 तक ओला इलेक्ट्रिक की 35.1 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी का नाम है. एथर एनर्जी वित्त वर्ष तक 11.5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार हिस्सेदारी में तीसरे पायदान पर है.

किसकी कितनी हुई बिक्री?

मार्केट शेयर के बाद अब इनकी बिक्री की बात करते हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 23 में 21 फीसदी से वित्त वर्ष 24 में 35.1 फीसदी की अहम बाजार हिस्सेदारी को हासिल किया है. साल दर साल के आधार पर इसमें 115 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के अप्रैल-दिसंबर में 2,09,655 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं एक साल बाद यानी वित्त वर्ष 25 के अप्रैल-दिसंबर के दौरान कंपनी ने 2,87,467 यूनिट्स की बिक्री की है. इस आधार पर कंपनी की बिक्री में 37 फीसदी की तेजी आई है.

एथर एनर्जी ने वित्त वर्ष 2024 में साल दर साल के आधार पर 39.3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने इस दौरान 1 लाख यूनिट को पार कर दी. वहीं बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 के अप्रैल-दिसंबर में एथर एनर्जी ने साल दर साल के आधार पर 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें- IPO से पहले Ather Energy ने दिया 333 गुना फायदा, जानें क्या है 15 लाख से 50 करोड़ बनने की कहानी

कैसा है रेवेन्यू और वित्तीय स्थिति?

वित्त वर्ष 2024 के लिए एथर एनर्जी ने ऑपरेशन से 1753.8 करोड़ रुपये की रेवेन्यू जुटाई, 1059.7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और 649.4 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है. वहीं दूसरी ओर ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 5009.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 1584.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और 1034.1 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है.