Bank Holiday: 26 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
अगर आप 26 अप्रैल 2025 को बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जाने से पहले यह जान लें कि आज बैंक खुला है या बंद. सामान्य रूप से अलग-अलग राज्यों में बैंक हॉलिडे अलग-अलग होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक आज बैंक खुला है या फिर बंद.
Bank Holiday Today: अगर आप आज यानी 26 अप्रैल को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि बैंक जाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी नजदीकी शाखा खुली है या फिर बंद. भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार 26 अप्रैल 2025 को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है. ऐसे में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, जबकि पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं.
26 अप्रैल को बैंक क्यों बंद हैं?
26 अप्रैल 2025 को महीने का चौथा शनिवार होने के चलते यह दिन बैंक हॉलिडे की श्रेणी में आता है. साथ ही, यह दिन ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत छुट्टी के रूप में अधिसूचित किया गया है. इस एक्ट के तहत चेक, प्रोमिसरी नोट आदि जैसे दस्तावेज़ों से जुड़ी सेवाएं छुट्टी वाले दिन उपलब्ध नहीं होती हैं.
बैंक छुट्टियां कहां चेक करें?
बैंक छुट्टियों की आधिकारिक जानकारी के लिए ग्राहक RBI की वेबसाइट और उसके द्वारा जारी अधिसूचनाओं को देख सकते हैं. इसके अलावा, राज्यवार छुट्टियों की जानकारी भी संबंधित बैंकों की वेबसाइट पर मिलती है.
बैंक हॉलिडे पर कौन-कौन सी सेवाएं चालू रहेंगी?
हालांकि, बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM और कार्ड से जुड़ी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे. ग्राहक NEFT और RTGS के जरिए फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, डिमांड ड्राफ्ट और चेकबुक के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा, क्रेडिट/डेबिट कार्ड सेवाएं, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेट करना, अकाउंट मेंटेनेंस और लॉकर की ऑनलाइन एप्लिकेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी.
अप्रैल 2025 में बैंक कब-कब बंद रहेंगे?
इस महीने बैंक कुल 9 दिनों तक कई राज्यों में अलग-अलग कारणों से बंद रहेंगे, ये है पूरी लिस्ट
1 अप्रैल (मंगलवार): वार्षिक खाता समापन एवं झारखंड में सरहुल
5 अप्रैल (शनिवार): बाबू जगजीवन राम जयंती
10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती
14 अप्रैल (सोमवार): अंबेडकर जयंती और विभिन्न राज्यों में नववर्ष
15 अप्रैल (मंगलवार): बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस, बोहाग बीहू
18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
21 अप्रैल (सोमवार): त्रिपुरा में गरिया पूजा
26 अप्रैल (शनिवार): चौथा शनिवार
29 अप्रैल (मंगलवार): भगवान श्री परशुराम जयंती
30 अप्रैल (बुधवार): बसव जयंती
इसे भी पढ़ें- खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार