Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी बंपर तेजी के साथ बंद, IT और मीडिया के शेयरों ने मचाया धमाल
Closing Bell: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम ने वैश्विक स्तर पर बाजार की चिंताओं को कम किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोनों देशों से अपील के बाद किसी भी उल्लंघन की खबर नहीं आने के बाद युद्ध विराम कायम होता दिख रहा है.

Closing Bell: इजरायल और ईरान के बीच अस्थायी युद्ध विराम के बाद पश्चिमी एशिया में तनाव कम होने से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ, जिसके पॉजिटिव संकेतों के सपोर्ट से बुधवार 25 जून को भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने इंट्राडे कारोबार में मजबूत बढ़त हासिल की. 25 जून को निफ्टी 25,250 के आसपास रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85 फीसदी बढ़कर 82,755.51 पर बंद हुआ और निफ्टी 200.40 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 25,244.75 पर क्लोज हुआ. लगभग 2711 शेयरों में तेजी आई, 1163 शेयरों में गिरावट आई और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
टाइटन कंपनी, इंफोसिस, एमएंडएम, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी पर टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आए. जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी में गिरावट आई.
हरे निशान में सेक्टोरल इंडेक्स
ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, मीडिया में 1-2 फीसदी की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

4 लाख करोड़ की कमाई
बीएसई पर लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 450 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 454 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे निवेशकों ने एक ही दिन में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है.
बाजार में तेजी के रुझान से निफ्टी बैंक 159 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 56,621 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप करीब 288 अंक या 0.63% गिरकर 46,106.45 पर आ गया. दूसरी ओर, बीएसई स्मॉलकैप 844 अंक या 1.59% बढ़कर 53,897 पर पहुंच गया.
ट्रेड हाइलाइट्स
- इंडियामार्ट के शेयरों को 3,800 रुपये का टारगेट प्राइस मिला, शेयर में 6% की उछाल आई.
- MCX के शेयरों में 5% की उछाल. स्टॉक अब तक के हाई लेवल पर पहुंचा, क्योंकि UBS ने टारगेट प्राइस बढ़ाकर 10,000 रुपये किया.
- इन्फ्लक्स हेल्थटेक के शेयर NSE SME पर IPO प्राइस बैंड से 38% प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
Latest Stories

BPCL Q1 Results: मुनाफा YoY 141% बढ़कर 6,839 करोड़ पहुंचा, क्या रिजल्ट देख बदलेगी शेयर की चाल?

Closing Bell: निफ्टी 24600 के ऊपर, सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ बंद; ऑटो-मेटल और फार्मा चमके

50% तक सस्ते मिल रहे ये 4 शेयर, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका! कंपनी पर जीरो कर्ज
