SEBI के लिए नए चेरयरपर्सन को ढूंढ रही सरकार, 5 लाख से ज्यादा मिलती है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

SEBI के चेयरपर्सन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, क्योंकि मौजूदा चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का तीन साल का कार्यकाल 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. नए चेयरपर्सन का कार्यकाल 5 साल या 65 साल की आयु पूरी होने तक होगा, जो पहले पूरा होगा.

सेबी Image Credit: Getty Images Creative

SEBI Chairperson Salary And Recruitment Process: वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने सिक्यॉरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के चेयरपर्सन के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मौजूदा और सेबी की पहली महिला चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था जिनका कार्यकाल समाप्त होने को है.

सरकार ने इस संबंध में एक विज्ञापन भी जारी किया है, यह विज्ञापन मुंबई स्थित SEBI चेयरपर्सन पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया है. इसके लिए सेबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर अप्लाई करना होगा.

कब तक किया जा सकेगा आवेदन

सेबी के इस पद के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

कब खत्म हो रहा माधबी पुरी बुच का कार्यकाल

यह विज्ञापन तब आया है, जब मौजूदा SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का तीन साल का कार्यकाल 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. माधबी पुरी बुच का कार्यकाल मार्च 2022 में शुरू हुआ था और उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया था. वे SEBI की चेयरपर्सन बनने वाली पहली महिला थीं.  

हालांकि, उनके कार्यकाल के आखिरी के महीनों में कई विवाद सामने आए हैं. अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन के आरोप और संभावित हितों के टकराव के मामले को लेकर SEBI पर सवाल उठाए गए हैं. माधबी पुरी बुच को विपक्षी दलों ने कटघरे में खड़ा किया था.

नए SEBI चेयरपर्सन का कार्यकाल  

विज्ञापन के अनुसार, SEBI चेयरपर्सन का कार्यकाल किसी एक शर्त तक होता है:  

इन दोनों में से जो पहले पूरा होगा, वही लागू होगा.  

कितनी होती है SEBI चेयरपर्सन की सैलरी

नए चेयरपर्सन को दो विकल्पों में से एक सैलरी स्ट्रक्चर चुनना होता है:

Latest Stories

S&P Global: भारतीय इकोनॉमी की संभावनाएं मजबूत, बनी हुई है दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

Hurun India Report: भारत में 4 साल में दोगुने हुए अमीर, देश में अब 8.71 लाख मिलियनेयर परिवार

सिनेमा हॉल में बेचती थी स्नैक्स, अब लार टपका रहीं विदेशी कंपनियां; जानें कौन है बालाजी वेफर्स?

Gold Rate Today: US फेड रेट कट से औंधे मुंह गिरे सोना-चांदी के दाम, जानें कितना हुआ सस्‍ता, शहरवार देखें कीमत

13 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल करेंगी दिग्गज IT कंपनियां, AI और कास्ट कटिंग पर फोकस; मेगा डील्स से बढ़ीं उम्मीद

सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर इस निवेशक ने साधा निशाना, बताया दुनिया का ‘डम्बेस्ट बॉरोइंग प्रोग्राम’