HAL के पास कितना है पैसा, जिससे तैयार कर रहा हाईटेक हथियार, चीन-पाक के अभी से छूटे पसीने
भारत-पाक तनाव के बाद से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL काफी चर्चाओं में है. ये कंपनी जल्द ही भारतीय वायु सेना को हाइटेक फाइटर जेट LCA Mk1A डिलीवरी करेगी. इसके अलावा भी ये दिग्गज कंपनी कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिन पर जमकर पैसा लगाया जा रहा है, तो कैसी है HAL की फाइनेंशियल सेहत और ग्रोथ की कितनी है संभावना, यहां जानें सारी डिटेल.
HAL Financials: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. महारत्न का दर्जा पाने वाली डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL ने भी इस बीच खूब सुर्खियां बंटोरी. ये अपने उत्पादों की विविध रेंज के लिए जानी जाती है. HAL के बनाए सुखोई 30 एमकेआई (एक विमान), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) पूरी दुनिया में मशहूर है. अब कंपनी जल्द ही हाइटेक फाइटर जेट LCA Mk1A भी वायु सेना को डिलीवर करेगी. ऐसे में अभी से पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के पसीने छूट रहे हैं, क्योंकि HAL अपने भविष्य के तमाम बड़ प्रोजेक्टों पर जमकर पैसा खर्च कर रही है. तो आखिर कैसी है इस दिग्गज कंपनी की ऑर्डर बुक, कैसा है फाइनेंशियल ग्राफ और कौन से प्रोडक्ट्स दुश्मनों के नाक में करेंगे दम, आइए जानते हैं.
मजबूत है ऑर्डर बुक
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक HAL ने FY25 में शानदार प्रदर्शन किया, जो उम्मीद से कहीं बेहतर रहा. कम प्रोजिवजन्स की वजह से कंपनी का मार्जिन बढ़िया रहा. साल के अंत में HAL के पास 1.8 ट्रिलियन रुपये का मोटा ऑर्डर बुक था, जिसमें से 1 ट्रिलियन रुपये के नए ऑर्डर आए हैं. HAL को भरोसा है कि वो इस साल 12 तेजस Mk1A फाइटर जेट डिलीवर कर देगा और बाकी प्रोजेक्ट्स भी पूरे करेगा.
कंपनी लंबे समय तक ग्रोथ के लिए अच्छी पोजीशन में है, क्योंकि FY25 में उसका ऑर्डर बुक 1.89 ट्रिलियन रुपये का हो गया, जो पिछले साल के 941 बिलियन रुपये से दोगुना है. कंपनी के ऑर्डर बुक में ये इजाफा कुछ बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स की वजह से आया है, जिनमें 156 LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर (628 बिलियन रुपये), 240 AL-31FP इंजन (255 बिलियन रुपये), और 12 Su-30 MKI (135 बिलियन रुपये) साथ ही ROH (192.7 बिलियन रुपये), D&D (31.8 बिलियन रुपये), और निर्यात (4.9 बिलियन रुपये) के बड़े ऑर्डर शामिल हैं.
कंपनी के पास है कितना पैसा?
कंपनी की वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च 2025 तक HAL की कुल एसेट्स 1,06,26,685 लाख रुपये है, जबकि मार्च 2024 तक ये 78,09,518 लाख रुपये थी. वहीं कंपनी के पास मौजूद कैश और इसके समान परिसंपत्तियों की बात करें तो ये मार्च 2025 तक 454855 लाख रुपये थी, जो मार्च 2024 में 425469 लाख रुपये थी.
इन हाईटेक प्रोजेक्ट्स से मिलेगी रफ्तार
- HAL के ग्रोथ की रफ्तार इस साल से और तेज होने वाली है. क्योंकि ये ALH (340+ हेलीकॉप्टर), Su-30s (250+ फाइटर जेट), जगुआर, डोर्नियर और LCA MK1 जैसे फाइटर जेट की डिलीवरी करेगी.
- इसके अलावा FY27 से कंपनी नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत 12 Su-30 जेट्स की डिलीवरी शुरू करेगी, जिसके लिए दो साल का टाइम लिया जाएगा.
- कंपनी 600 अरब रुपये के Su-30 एवियॉनिक्स अपग्रेड प्रोजेक्ट के लिए सरकारी मंजूरी के इंतजार में है.
- इसका डिजाइन और डेवलपमेंट (D&D) FY26 में शुरू होगा, और विमान ऑर्डर FY31 तक मिलने की उम्मीद है.
- 156 LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर का ऑर्डर FY28 से डिलीवर होना शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: HAL से थर्राए चीन-पाकिस्तान, हवाई हमले से पहले 100 बार सोचने को होंगे मजबूर! भारत को मिला अपना राफेल
कैसा रहा कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन?
पिछले एक महीने में एचएएHAL के शेयर की कीमत में लगभग 16% की वृद्धि हुई है, भारत पाकिस्तान तनाव के चलते डिफेंस स्टॉक्स को फायदा मिला है. सरकार की ओर से भविष्य में रक्षा क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने की बात से एचएएल को आगे भी फायदा होने की उम्मीद है. जेफरीज समेत कई ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर के लिए बाय रेटिंग दी है. 22 मई को HAL के शेयर 0.84% की बढ़त के साथ 5,043 रुपये पर बंद हुए.