अब घर के लिए लोन लेना होगा आसान, RBI ने बदले PSL नियम, 1 अप्रैल से होंगे लागू

घर के लिए लोन लेना अब लोगों के लिए और भी आसान होगा. अब उन्‍हें पहले से ज्‍यादा कर्ज मिल सकेगा. इसके लिए आरबीआई ने प्रायोरिटी सेक्‍टर लेंडिंग के लिए नया नियम लेकर आई है, ये 1 अप्रैल से लागू होंगे. इससे और किन चीजों में मिलेगा फायदा, जाने डिटेल.

लोन लेना होगा आसान, आरबीआई ने बदला ये नियम Image Credit: money9

PSL New Rules: अगर आप घर बनवाने या खरीदने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो अब ये प्रक्रिया आसान हो जाएगी. नए नियम के तहत आपको लोन जल्‍दी और ज्‍यादा मिल पाएगा. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग यानी PSL के लिए नए नियम लॉन्च किए हैं, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे.

आरबीआई ने नये नियमों से 2020 के नियमों को रिप्‍लेस किया है. इस नए फ्रेमवर्क का मकसद जरूरी सेक्टर्स को आसानी से लोन लेने की सुविधा देना है. साथ ही इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बैंक अपनी सोशल जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं. ये नियम सभी कमर्शियल बैंकों, रीजनल रूरल बैंकों (RRB), स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFB), लोकल एरिया बैंकों (LAB) और प्राइमरी (अर्बन) को-ऑपरेटिव बैंकों (UCB) पर लागू होंगे.

रिन्‍यूएबल एनर्जी में भी ज्‍यादा मिलेगा कर्ज

नए नियमों के तहत न सिर्फ हाउसिंग बल्कि रिन्यूएबल एनर्जी के लिए भी कर्ज लेना आसान होगा. नए नियमों के तहत लोन लिमिट बढ़ेगा. इससे शहरों और गांवों में रहने वालों को घर बनाने और रिन्‍यूएबल एनर्जी सेक्‍टर्स के प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाना अब आसान होगा.

वीकर सेक्शन की लिस्‍ट में बढ़ोतरी

RBI के नए नियमों के तहत ‘वीकर सेक्शन’ यानी कमजोर वर्ग की लिस्ट को भी बढ़ाया गया है. खास बात ये कि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों यानी UCB यूसीबी की ओर से महिलाओं को मिलने वाले इंडिविजुअल लोन की पुरानी लिमिट को हटा दिया गया है. अब गरीब तबके और महिला उद्यमियों को कर्ज लेना पहले से कहीं आसान होगा.

कितना मिलेगा लोन?

50 लाख और उससे अधिक की आबादी वाले क्षेत्रों के लिए 50 लाख रुपये, 10 लाख और उससे अधिक लेकिन 50 लाख से कम की आबादी वाले क्षेत्रों के लिए 45 लाख रुपये और 10 लाख से कम की आबादी वाले केन्द्रों के लिए 35 लाख रुपये का लोन ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: महज 10 मिनट में होगी स्‍मार्टफोन की डिलीवरी, Swiggy इंस्‍टामार्ट ने शुरू की नई सर्विस, Blinkit-Zepto को देगा टक्कर

UCB के लिए नया टारगेट

अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों यानी यूसीबी के लिए PSL टारगेट को 60% तक बढ़ा दिया गया है. ये एडजस्टेड नेट बैंक क्रेडिट या ऑफ-बैलेंस शीट एक्सपोजर में से जो ज्यादा होगा, उस पर आधारित होगा यानी अब इन बैंकों को जरूरी सेक्टर्स में कर्ज देने के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी. इससे जरूरतमंदों तक पैसा तेजी से पहुंचेगा.

Latest Stories

केरल में ओणम पर शराब की बंपर बिक्री, पिछले साल से 9.34 फीसदी ज्यादा; 920 करोड़ का हुआ कारोबार

BRICS शिखर सम्मेलन में जयशंकर का अमेरिका पर निशाना, कहा- व्यापार में रुकावटें बढ़ाना समाधान नहीं

रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद टूटा सोना, चांदी भी गिरी हजार रुपये; जानें क्या हैं ताजा रेट

Gold Rate Today: त्‍योहारी सीजन से पहले सस्‍ता हुआ सोना-चांदी, मुनाफावसूली से लगा झटका, जानें आज क्‍या है भाव

भगोड़े मेहुल चोकसी को जेल में मिलेंगी 5 स्‍टार सुविधाएं, शतरंज से फ्रेश खाने तक की होगी व्‍यवस्‍था! भारत ने दिलाया बेल्जियम सरकार को भरोसा

नहीं खत्म हुआ ट्रंप टैरिफ का खेल! भारत पर फिर बढ़ सकता है शुल्क, निशाने पर रूस से तेल खरीदने वाले देश