बिना हॉलमार्किंग के नहीं बिकेंगे पुराने जेवर, सस्‍ते में करवा लें ये काम; जानें कितना लगेगा चार्ज?

घर में अगर पुराने जेवर रखे हैं तो जाहिर है कि वह बिना हॉलमार्क के होंगे, अब बिना हॉलमार्क की ज्वैलेरी बेचने पर पैबंदी लग चुकी है. ऐसे में पुराने जेवर कैसे बिकेंगे. एक रास्ता है...

बिना हॉलमार्किंग के नहीं बिकेंगे पुराने जेवर, सस्‍ते में करवा लें ये काम; जानें कितना लगेगा चार्ज? Image Credit: freepik

फेस्टिव सीजन के दौरान नया सोना खरीदेने की होड़ है तो दूसरी तरफ बढ़ते हुए गोल्ड रेट का फायदा उठाने के लिए कई लोग सोना बेच कर भी मोटी कमाई करते हैं. खैर, क्या आपके पास दादा के जमाने का या उनसे भी पहले का सोना रखा है? या फिर ऐसा सोना जो बिना हॉलमार्क का है और आप उसे बेचना चाहते हैं. तो हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना हॉलमार्क वाला सोना भी बिक सकता है.

देशभर में 1 अप्रैल 2023 से ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (BIS) ने बिना हॉलमार्क के सोना बेचने पर पाबंदी लगा दी. सभी हॉलमार्क की हुई ज्वैलेरी को एक 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID दे दिया गया.

HUID कोड से ग्राहकों में सोने की खरीदारी को लेकर भरोसा बढ़ा क्योंकि इसके बाद नकली सोना बिकना लगभग न के बराबर हो गया. क्विलिटी को लेकर ज्यादा डर नहीं था.

तो फिर कैसे बिकेगा बिना हॉलमार्क वाला सोना?

बिलकुल सही, क्योंकि अब बिना हॉलमार्क की ज्वैलेरी पर पाबंदी लग गई तो ऐसे में घर पर पड़े पुराने जेवर बिकना मुश्किल हो गए. लेकिन फिर भी एक रास्ता है जिससे आप बिना हॉलमार्क वाला सोना बेच पाएंगे. तो आप अपनी ज्वैलेरी का हॉलमार्क करवा सकते हैं.

कैसे होगा हॉलमार्क?

दो तरीके हैं जिससे आपका बिना हॉलमार्क किया हुआ सोना हॉलमार्क हो जाएगा और फिर आसानी से बिक सकेगा:

पहला, आप अपने गहनों को BIS द्वारा रजिस्टर्ड ज्वैलर के पास ले जाए वह आपके गहनों को हॉलमार्किंग के लिए हॉलमार्किंग सेंटर भेज देगा. इसमें खर्च कितना आएगा? ज्यादा नहीं प्रति आर्टिकल 45 रुपये का चार्ज लिया जाता है.

दूसरा, आप किसी भी BIS सेंटर पर सीधे भी पहुंच सकते हैं और कुछ फीस लेकर आपका काम बन जाएगा.

इससे कैसे होगा फायदा?

एक बार आपके गहनों की हॉलमार्किंग हो जाए उसके बाद आपको टेस्ट रिपोर्ट दी जाती है, यह एक तरह का सबूत होता है कि आपके पुराने गहनों का हॉलमार्किंग हो चुका है. इसे दिखा कर आप किसी भी ज्वैलर को अपने गहने बेच पाएंगे.