लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, इतने रुपये घट गई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Gold Price Today: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों के कारण सोना बढ़कर 3,346 डॉलर प्रति औंस हो गया. ट्रंप ने महीने के अंत तक दवाओं पर संभावित शुल्क लगाने का संकेत दिया है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 16.41 डॉलर या 0.49 फीसदी बढ़कर 3,341.37 डॉलर प्रति औंस हो गया.

सस्ता हुआ सोना. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार 16 जुलाई को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मंगलवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट में सोना

इस बीच 99.5 फीसदी वाला सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके विपरीत, ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 16.41 डॉलर या 0.49 फीसदी बढ़कर 3,341.37 डॉलर प्रति औंस हो गया.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों के कारण सोना बढ़कर 3,346 डॉलर प्रति औंस हो गया. ट्रंप ने महीने के अंत तक दवाओं पर संभावित शुल्क लगाने का संकेत दिया है, साथ ही सेमीकंडक्टरों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने पर भी विचार किया जा रहा है.

इसके अलावा बुधवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गई. मंगलवार को चांदी 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

चांदी में तेजी और गोल्ड में आ रही मजबूती

कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि कनाडा, मेक्सिको और यूरोपीय संघ सहित 25 देशों पर नए टैरिफ 1 अगस्त से लागू होने वाले हैं. इसलिए जोखिम उठाने की क्षमता कम बनी हुई है. वैश्विक स्तर पर स्पॉट चांदी लगभग 1 फीसदी बढ़कर 38.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. सोने में मजबूती आ रही है जबकि चांदी में गिरावट आ रही है. चांदी की कीमतें 39 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं, जो निवेशकों की नई दिलचस्पी को दर्शाता है.

चांदी में लगातार निवेश

जूलियस बेयर में इकोनॉमिक्स और नेक्स्ट जेनरेशन के रिसर्च प्रमुख कार्स्टन मेन्के ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हमने फिजिकल रूप से समर्थित चांदी के उत्पादों में निरंतर निवेश देखा है और फ्यूचर मार्केट में भी, विशेष रूप से चीन में, ओपन इंटरेस्ट बढ़ रहा है. कीमतों के महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तरों से ऊपर जाने के बाद तकनीकी व्यापारियों ने तेजी को और बढ़ावा दिया.

मेन्के ने आगे कहा कि हालिया तेजी की मजबूती और सोना/चांदी अनुपात के लगभग 85 तक गिर जाने को देखते हुए, चांदी अब सोने की तुलना में विशेष रूप से सस्ती नहीं लगती.

इन आंकड़ों पर निवेशकों की नजर

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट-कमोडिटी और करेंसी, जतीन त्रिवेदी के अनुसार, निवेशक प्रोडक्शन प्राइस इंडेक्स (पीपीआई) और बेरोजगारी दावों सहित प्रमुख अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार करेंगे, जो सर्राफा कीमतों की दिशा के बारे में और जानकारी प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें: 3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम