Tech Mahindra Q1 Results: मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 1140 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू में 2.7% की बढ़ोतरी
Tech Mahindra Q1 Results: टेक महिंद्रा के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित जोशी ने कहा कि तिमाही का प्रदर्शन अस्थिर माहौल में कंपनी की योजनाओं के अनुरूप ग्रोथ को दर्शाता है. पिछले एक साल में कंपनी ने 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक रेवेन्यू वाली कैटेगरी में दो ग्राहक जोड़े हैं.

Tech Mahindra Q1 Results: आईटी सर्विसेज कंपनी टेक महिंद्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे बुधवार 16 जुलाई को जारी कर दिए. 30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल दर साल आधार पर लगभग 34 फीसदी बढ़कर 1,140.6 करोड़ रुपये हो गया. एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 851.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी का 2025-26 की पहली तिमाही में ऑपरेशनल से रेवेन्यू 2.65 फीसदी बढ़कर 13,351.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 13,005.5 करोड़ रुपये था.
छंटनी से रेवेन्यू प्रभावित
क्रमिक रूप से नेट प्रॉफिट में 2.2 फीसदी की गिरावट आई और रेवेन्यू में पिछली तिमाही की तुलना में 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई. डिस्क्रेशनरी कटौती और छंटनी से रेवेन्यू प्रभावित हुआ है और कंपनी को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही से ही हासिल की गई डील का असर दिखाई देने लगेगा.
कंपनी ने हासिल की है नई डील
कंपनी ने इस तिमाही में 809 मिलियन अमेरिकी डॉलर के टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) के साथ नई डील हासिल की. पिछले एक साल में इसने 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक रेवेन्यू वाली कैटेगरी में दो ग्राहक जोड़े हैं.
अस्थिर माहौल में प्रदर्शन
टेक महिंद्रा के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित जोशी ने कहा कि तिमाही का प्रदर्शन अस्थिर माहौल में कंपनी की योजनाओं के अनुरूप ग्रोथ को दर्शाता है. हालांकि माहौल डायनामिक और अनिश्चित बना हुआ है, फिर भी हमारा लगातार एग्जीक्यूशन यह विश्वास दिला रहा है कि हम सही रास्ते पर हैं.
प्रदर्शन के पीछे के फैक्टर
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन कॉम्युनिकेशन, रिटेल और BFSI वर्टिकल में ग्रोथ से प्रेरित था. साल-दर-साल की मुश्किलें मुख्य रूप से हमारे प्री-सर्विसेज व्यवसाय के कारण थीं, जिसका हम सही आकार निर्धारण कर रहे हैं. हमने ऑटोमोटिव क्षेत्र में खर्च में भी कमी देखी, जिसका असर साल-दर-साल रेवेन्यू प्रदर्शन पर पड़ा. टेक महिंद्रा अपने वित्त वर्ष 27 के विजन के तहत, प्रतिस्पर्धियों के औसत से अधिक रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन विस्तार का लक्ष्य रखती है.
किस वर्टिकल में ग्रोथ?
पहली तिमाही में टेक महिंद्रा की रेवेन्यू ग्रोथ- बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (BFSI) क्षेत्र में 4.7 फीसदी की वृद्धि, रिटेल, लॉजिस्टिक्स और परिवहन क्षेत्र में 3.8 फीसदी की ग्रोथ और कॉम्युनिकेशन वर्टिकल में 2.5 फीसदी की वृद्धि के कारण हुई. हालांकि, अन्य सेक्टर्स को चुनौतियों का सामना करना पड़ा. ऑटोमोटिव क्षेत्र में विवेकाधीन खर्च में कमी के कारण मैन्युफैक्चरिंग में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई.
कंपनी के सेमीकंडक्टर उद्योग के एक ग्राहक के चल रहे पुनर्गठन और बजट में भारी कटौती के कारण टेक्नोलॉजी, मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में 3.3 फीसदी की गिरावट आई. जोशी ने धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद जताई है.
यह भी पढ़ें: 3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम
Latest Stories

India-USA Trade Deal पर अमेरिका से मिले ‘शुभ संकेत’, क्या अब बाजार को मिलेगी राहत की सांस?

‘एक और डील हो रही है… और शायद इंडिया के साथ’, ट्रंप ने भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर दिए बड़े संकेत

लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, इतने रुपये घट गई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
