अनिल अंबानी की ये कंपनी जुटाएगी 6000 करोड़, शेयर दे चुका है 130 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न
Reliance Power: यह शेयर पिछले एक साल में 130 फीसदी की तेजी के साथ मल्टीबैगर रहा है. इसने प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 126 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

Reliance Power: रिलायंस पावर फंड जुटाने जा रही है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अलग-अलग वित्तीय साधनों के जरिए 9,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने बुधवार को आयोजित अपनी बैठक में 6,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के लिए सदस्यों से अनुमति लेने को मंजूरी दी.
कंपनी की योजना
अनिल अंबानी के प्रमोटेड कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को इक्विटी शेयर या इक्विटी लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट जारी करके धन जुटाने की योजना बना रही है. आसान भाषा में कहें, तो कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटा सकती है. कंपनी के बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर या अन्यथा, एक या एक से अधिक किस्तों में 3,000 करोड़ रुपये तक के सुरक्षित/असुरक्षित रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को भी मंजूरी दे दी है.
शेयर ने दिया है मल्टीबैगर रिटर्न
यह शेयर पिछले एक साल में 130 फीसदी की तेजी के साथ मल्टीबैगर रहा है. इसने प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिनका समान अवधि में रिटर्न क्रमशः 2.5% और 2.4% रहा है. 2025 में अब तक इस शेयर ने 48 फीसदी रिटर्न दिया है.
शेयर में उतार-चढ़ाव
रिलायंस पावर के शेयर बुधवार को NSE पर 1.56 रुपये या 2.42% की बढ़त के साथ 66.09 रुपये पर बंद हुए. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस पावर के शेयर वर्तमान में अपने 50-डेज और 200 डेज के सिंपल मूविंग एवरेज क्रमशः 59.1 रुपये और 45.3 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. लेकिन यह तेजी उतार-चढ़ाव के बिना नहीं आई है, क्योंकि शेयर 1.1 के उच्च बीटा पर कारोबार कर रहा है.
रिलायंस पावर का वित्तीय प्रदर्शन
रिलायंस पावर ने कम खर्च के कारण 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 126 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया. नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 397.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. चौथी तिमाही के अंत में कुल आय घटकर 2,066 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,193.85 करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें: 3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम
Latest Stories

सरकार ने दी 27000 करोड़ निवेश की मंजूरी, तो NTPC Green समेत इस कंपनी के शेयर ने भरी उड़ान; इतनी आई तेजी

दिसंबर तक NIFTY पहुंच सकता है 26,889, PL Capital की रिपोर्ट; ये बताई Bullish Outlook की वजह

Mutual Funds ने जून में किए बड़े फेरबदल, TCS और Reliance में की बिकवाली, इन शेयरों पर लगाया दांव
