सरकार ने दी 27000 करोड़ निवेश की मंजूरी, तो NTPC Green समेत इस कंपनी के शेयर ने भरी उड़ान; इतनी आई तेजी

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं के लिए 27,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. NTPC ग्रीन एनर्जी और NLC इंडिया को इस योजना का बड़ा लाभ मिला है. इस फैसले के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की इन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. गुरुवार को बाजार में और हलचल की उम्मीद है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड Image Credit: money9live

Green Energy Stocks: बुधवार का दिन ग्रीन एनर्जी कंपनियों के लिए बेहद अहम रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक में ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया. सरकार ने ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं के लिए 27,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी. इस स्वीकृति के बाद बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. इन कंपनियों के शेयरों में 4 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई. विशेषज्ञों का मानना है कि गुरुवार को भी इन शेयरों में सकारात्मक रुझान जारी रह सकता है. आइए जानते हैं किन कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला.

NTPC को मिला 20,000 करोड़ रुपये का निवेश

NTPC की ग्रीन एनर्जी ब्रांच NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) को 2032 तक 60 GW रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करने के लक्ष्य के तहत 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति दी गई है. पहले NGEL को केवल 7,500 करोड़ रुपये तक के निवेश की छूट थी, लेकिन अब यह सीमा बढ़ा दी गई है. यह फंड NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) और अन्य सहायक कंपनियों में निवेश के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

NLC इंडिया को 7,000 करोड़ रुपये की मंजूरी

NLC इंडिया लिमिटेड को भी 7,000 करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति दी गई है. यह निवेश उसकी सहायक कंपनी NLC इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) में किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 10.11 GW और 2047 तक 32 GW रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता स्थापित करना है. सरकार ने NLC को उसकी नेटवर्थ की 30 फीसदी सीमा से छूट देकर यह निवेश करने की अनुमति दी है.

बाजार में दिखी सकारात्मक प्रतिक्रिया

भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर गंभीरता बढ़ रही है. ऐसे में इस सरकारी निर्णय के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, क्योंकि निवेशकों को इन कंपनियों की विकास योजनाओं पर भरोसा हुआ है.

सरकार के इस कदम से ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश के कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी. यह निर्णय भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा.

यह भी पढ़ें: 3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम

शेयरों में आई तेजी

सरकारी घोषणा के बाद NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर में बुधवार को 1.72 फीसदी की तेजी आई और इसका शेयर की कीमत बढ़कर 111.98 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, NTPC का शेयर 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 342.45 रुपये पर बंद हुआ. NLC इंडिया के शेयर में भी जबरदस्त तेजी देखी गई और यह 3.81 फीसदी उछलकर 238.40 रुपये पर पहुंच गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.