दिसंबर तक NIFTY पहुंच सकता है 26,889, PL Capital की रिपोर्ट; ये बताई Bullish Outlook की वजह
PL Capital की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY इस साल दिसंबर तक 26,889 के नए शीर्ष पर पहुंच सकता है. रिपोर्ट में उन तमाम वजहों के बारे में बताया गया है, जिसके चलते PL Capital का भारतीय बाजार को लेकर बुलिश आउटलुक है.

Nifty Prediction December 2025: देश की शीर्ष फाइनेंस सर्विस कंपनी PL Capital ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि निफ्टी दिसंबर 2025 तक 26,889 के स्तर तक पहुंच सकता है. रिपोर्ट में निफ्टी के 26 हजार के अहम लेवल को क्रॉस किए जाने का अनुमान असल में देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद, स्थिर महंगाई, सहायक मौद्रिक नीतियों और उपभोक्ता विश्वास में बढ़ोतरी पर आधारित है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगस्त से अक्टूबर के दौरान चलने वाले त्योहारी सीजन में महंगाई में कम रहती है, तो इससे खपत में सुधार होगा. इस तरह घरेलू मांग में बढ़ोतरी के साथ ही रिजर्व बैंक की उदार मौद्रिक नीति से भारतीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, जिसका सीधा असर कॉर्पोरेट इनकम पर देखने को मिलेगा और निफ्टी में बुलिश मोमेंटम बना रहेगा.
निवेश और विकास के संकेत
सरकारी कैपेक्स में अप्रैल में 61 फीसदी और मई में 39 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह बढ़ोतरी खास तौर पर रक्षा खर्च और नए प्रोजेक्ट ऑर्डर से जुड़ी है. इसके साथ ही RBI ने रेपो रेट को घटाकर 5.5% कर दिया है और Cash Reserve Ratio (CRR) में भी चरणबद्ध तरीके से 100 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया. इसकी वजह से इकोनॉमिक सिस्टम में 2.5 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी आई है. जाहिर तौर पर इसका असर निवेश और विकास पर देखने को मिलेगा.
EPS और सेक्टोरल आउटलुक
रिपोर्ट के मुताबिक, FY26 से FY27 के लिए EPS यानी अर्निंग पर शेयर में 1.2% और 0.6% की कटौती की गई है, हालांकि FY25-27 के लिए EPS CAGR 13.4% रहने का अनुमान है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टेलीकॉम, AMC, EMS, सीमेंट और कैपिटल गुड्स सेक्टर में देखने को मिल सकती है. वहीं, निर्माण सामग्री, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ट्रैवल जैसे क्षेत्रों में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
खपत बढ़ने से दौड़ेगी इकोनॉमी
पीएल कैपिटल के रिसर्च, इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के डायरेक्टर अमनिश अग्रवाल ने कहा कि टैक्स छूट, सामान्य मानसून, कम महंगाई और कम ब्याज दरें खपत बढ़ाने के लिए अनुकूल माहौल बना रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह बना हुआ है, और शहरी क्षेत्रों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. ऐसे में FY26 से FY27 में भारत की ग्रोथ मजबूत सरकारी खर्च, बढ़ते निजी निवेश और उपभोक्ता विश्वास में सुधार पर निर्भर करेगी.

महंगाई में ऐतिहासिक गिरावट
देश में फिलहाल हेडलाइन रिटेल इन्फ्लेशन छह वर्ष के निचले स्तर पर 2.1 फीसदी पर आ गया है. खासतौर पर फूड इन्फ्लेशन में कमी की वजह से महंगाई में कमी आई है. पिछले दिनों जारी डाटा के मुताबिक Headline CPI Inflation जून 2025 में घटकर 2.1% रहा और CFPI में -1.1% की गिरावट दर्ज की गई है.
ग्रामीण और शहरी खपत में सुधार
ग्रामीण क्षेत्रों में Current Situation Index (CSI) जनवरी 2024 के 96.5 से बढ़कर मई 2025 में 100 हो गया है. वहीं, FY26 के बजट में दी गई 1 लाख करोड़ रुपये की कर राहत से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में डिस्पोजेबल आय में बढ़ोतरी हुई है, जिससे उपभोग में बढ़ोतरी की उम्मीद जागी है.
प्राइमरी सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस
पीएल कैपिटल की रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले दिनों में बैंकिंग, हेल्थकेयर, कंज्यूमर, टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
इन्हें बताया पसंदीदा स्टॉक्स
इस रिपोर्ट में ग्रोथ के ड्राइवर्स के साथ ही उन स्टॉक्स के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें लेकर PL Capital को भरोसा है कि ग्रोथ का सबसे ज्यादा फायदा इन्हें मिलेगा. इन स्टॉक्स की सूची में ICICI Bank, Bharti Airtel, HAL, ITC, Titan, Kotak Mahindra Bank के साथ-साथ मिड-कैप में KEI Industries, Astral, IRCTC शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Mutual Funds ने जून में किए बड़े फेरबदल, TCS और Reliance में की बिकवाली, इन शेयरों पर लगाया दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अनिल अंबानी की ये कंपनी जुटाएगी 6000 करोड़, शेयर दे चुका है 130 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न

सरकार ने दी 27000 करोड़ निवेश की मंजूरी, तो NTPC Green समेत इस कंपनी के शेयर ने भरी उड़ान; इतनी आई तेजी

Mutual Funds ने जून में किए बड़े फेरबदल, TCS और Reliance में की बिकवाली, इन शेयरों पर लगाया दांव
