Mutual Funds ने जून में किए बड़े फेरबदल, TCS और Reliance में की बिकवाली, इन शेयरों पर लगाया दांव

जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने Portfolio Rebalancing करते हुए डिफेंस, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के टॉप स्टॉक्स जैसे Solar Industries, TCS, और HDFC Bank में बड़ी बिकवाली की. जानें किन सेक्टर्स में की खरीदारी और आगे निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

म्यूचुअल फंड. Image Credit: Canva

Mutual Fund Portfolio June 2025: टॉप म्यूचुअल फंड हाउस ने जून 2025 में अपने पोर्टफोलियो में बड़े फेरबदल किए हैं. AMFI डाटा के मुताबिक SBI MF, HDFC MF, ICICI Prudential, Kotak MF जैसे दिग्गज फंड्स ने डिफेंस, टेक और FMCG सेक्टर में आक्रामक बिकवाली की है. खासतौर पर TCS, HDFC Bank, Solar Industries, ITC और Reliance जैसे हाई-वैल्यूएशन स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड्स ने जमकर बिकवाली की है.

कहां की खरीदारी?

अगर आप SIP के जरिये निवेश कर रहे हैं और पोर्टफोलियो रीबैलेंस की सोच रहे हैं, तो आपके लिए भी यह जानना जरूरी है कि बड़े फंड हाउस कहां पैसा लगा रहे हैं. AMFI के डाटा के मुताबिक जून 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने NTPC, Vishal Mega Mart, Laurus Labs, Biocon, Niva Bupa, Union Bank और Newgen Software जैसे स्टॉक्स में खरीदारी की है, जिससे पता चलता है कि फंड हाउस अब वैल्यू स्टॉक्स की तरफ रुख कर रहे हैं. इसके अलावा हेल्थकेयर व मिड-कैप सेगमेंट फेवरेट बन गया है.

  • Mutual Funds ने जून 2025 में ₹1,700 करोड़ से अधिक की बिकवाली की डिफेंस और FMCG सेक्टर्स में.
  • SBI, Kotak और HDFC MF ने Vishal Mega Mart और NTPC में बढ़ाया दांव.
  • TCS, HDFC Bank, ITC और Solar Industries में आंशिक या पूरी बिकवाली.
  • Laurus Labs, Biocon, Niva Bupa जैसे हेल्थकेयर स्टॉक्स बने Fresh Buys.

कहां की खरीदारी, कहां की निकासी?

AMFI डाटा के हिसाब से अगर जून 2025 में Mutual Fund के Action को ट्रैक किया जाए, तो पता चलता है कि टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनियों डिफेंस, ऑटो और FMCG जैसे ओवरवैल्यूड सेक्टर्स से निकलकर हेल्थकेयर, फाइनेंशियल्स और मिड-कैप शेयरों में निवेश को प्राथमिकता दी है.

म्यूचुअल फंडखरीद
SBI MFVishal Mega Mart. Asian Paints. Bajaj Finserv.
ICICI Pru MFNTPC. Infosys. Asian Paints.
Kotak MFSolar Industries. KEI Industries. Indian Bank.
Mirae MFBiocon. Maruti Suzuki. Divi’s Laboratories.
DSP MFInfosys. Niva Bupa Health. Axis Bank.

किन स्टॉक्स में घाटाया निवेश

SBI म्यूचुअल फंड ने जहां TCS, Kotak Mahindra Bank और DLF में बड़ी बिकवाली की है. वहीं, ICICI म्यूचुअल फंड ने Bharti Airtel, HDFC Bank और Cummins India में हिस्सेदारी घटाई है. इसी तरह HDFC म्यूचुअल फंड ने Coal India, Max Healthcare और ITC में हिस्सेदारी घटाई है.

म्यूचुअल फंडबिकवाली
SBI MFTCS. Kotak Mahindra Bank. DLF.
ICICI MFBharti Airtel. HDFC Bank. Cummins India.
HDFC MFCoal India. Max Healthcare. ITC.
Nippon MFHDFC Bank. Bosch. Affle.
UTI MFReliance. M&M. Shree Cement.
Axis MFTCS. United Spirits.
DSP MFHCL Tech. HDFC Bank. Hindustan Petroleum.

इन स्टॉक्स को बोला बाय

कई म्यूचुअल फंड ने कुछ स्टॉक्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. मसलन, SBI म्यूचुअल फंड ने डिफेंस दिग्गज Mazagon Dock और Privi Speciality Chem में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. इसी तरह ICICI म्यूचुअल फंड ने CarTrade और Zydus Wellness को बाय बोल दिया है.

म्यूचुअल फंडइन स्टॉक्स से निकले
SBI MFMazagon Dock. Privi Speciality Chem.
ICICI MFCarTrade. Zydus Wellness.
Nippon MFJSW Energy. Power Grid.
Kotak MFACC. PG Electroplast.
DSP MFUnited Spirits.

कहां की गई फ्रेश बायिंग?

म्यूचुअल फंड्स ने Portfolio Rebalancing के तहत एक तरफ जहां टेक और डिफेंस के हाई वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग की है. वहीं, हेल्थकेयर. NBFC. और मिड-कैप मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक्स फ्रेश खरीद भी की है. इनका सस्ता वैल्यूएशन इन्हें आकर्षक बनाता है. इसके साथ ही सरकारी नीतियों के समर्थन के चलते इन सेगमेंट्स में ग्रोथ की संभावना ज्यादा है.

  • Niva Bupa Health Insurance में DSP और SBI MF ने फ्रेश खरीदारी की है.
  • Laurus Labs में HDFC MF और Mirae MF ने हिस्सेदारी बढ़ाई है.
  • Biocon में Kotak, Mirae और Aditya Birla ने नई खरीद की है.

AMC
स्टॉकअनुमानित खरीद सेक्टर
SBI MFVishal Mega Mart₹120Retail/Retail Tech
Niva Bupa Health₹80Healthcare
HDFC MFLaurus Labs₹90Pharma
Golden Tobacco Co.₹40FMCG
ICICI Prudential MFNTPC₹100Power/Utilities
Infosys₹90IT
Kotak MFSolar Industries₹70Defence/Industrial
Biocon₹60Pharma
Mirae Asset MFMaruti Suzuki₹50Auto
Divi’s Laboratories₹45Pharma
DSP MFAxis Bank₹75Financials
Asian Paints₹65Chemicals
नोट: आंकड़े करोड़ रुपये में हैं

निवेशकों के लिए क्या हैं इन बदलावों के संकेत

विशेषज्ञों का मानना है कि Mutual Funds “Buy-on-Dips” स्ट्रैटेजी की जगह Value Rotation को महत्व दे रहे हैं. इससे रिटेल निवेशकों को संकेत मिलता है कि अब उन्हें High PE वाले स्टॉक्स को खरीदते समय सतर्कता बरतनी चाहिए. मोटे तौर पर AMFI के जून 2025 के डाटा से पता चलता है कि Mutual Funds अब अपनी रणनीति बदल रहे हैं. फंड मैनेजर्स का ध्यान अब High Growth वाले स्टॉक्स में मुनाफावसूली कर उन स्टॉक्स में खरीदारी पर है, जो आने वाले समय में ग्रोथ की संभावना रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Mutual Funds ने Defence Sector में घटाया निवेश, 9 Stocks में 1700 करोड़ की बिकवाली, ये है कारण

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.