Mutual Funds ने Defence Sector में घटाया निवेश, 9 Stocks में 1700 करोड़ की बिकवाली, ये है कारण
Defence Stocks में तेजी का रुख थमता दिख रहा है. म्यूचुअल फंडों ने भी जून में इस सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली कर नए शेयरों में पोजिशन ली है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस सेक्टर के वैल्यूएशन में तगड़ा उछाल आया है. बहरहाल, जानते हैं म्यूचुअल फंडों ने किन शेयरों में बिकवाली की है और कहां नई पोजिशन ली है.

Mutual Funds ने जून 2025 में Defence Stocks से 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की है. म्यूचुअल फंड्स ने जिन स्टॉक्स में बिकवाली की है, उनमें Solar Industries, Zen Technologies, Bharat Forge, Cochin Shipyard और Mazagon Dock जैसे टॉप डिफेंस स्टॉक्स शामिल हैं. Mutual Fund Selling in Defence Sector अब निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. माना जा रहा है कि Defence Stocks Valuation काफी ज्यादा हो जाने के कारण Mutual Funds Exit Strategy अपनाते दिखे हैं. ऐसे में निवेशक जानना चाहते हैं कि Mutual Funds ने डिफेंस सेक्टर से निकासी के बाद कहां पैसा लगाया है.
किन स्टॉक्स से की बिकवाली?
म्यूचुअल फंड्स की तरफ से जून 2025 में 9 प्रमुख डिफेंस स्टॉक्स में बिकवाली की गई. इनमें सबसे ज्यादा ₹952 करोड़ की बिकवाली Solar Industries में देखने को मिली है. सोलर इंडस्ट्रीज कारतूस, विस्फोटक, डेटोनेटर, डेटोनेटिंग कॉर्ड सहित तमाम डिफेंस कंपोनेंट बनाती है. डिफेंस के अलावा कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी इंडस्ट्रीज में भी होता है.
कंपनी का नाम | बिकवाली की राशि |
---|---|
Solar Industries | ₹952 करोड़ |
Zen Technologies | ₹192 करोड़ |
Bharat Forge | ₹165 करोड़ |
GRSE | ₹153 करोड़ |
Cochin Shipyard | ₹120 करोड़ |
Mazagon Dock | ₹96 करोड़ |
Hindustan Aeronautics Ltd. | गिरावट, पर राशि स्पष्ट नहीं |
Astra Microwave | गिरावट, पर राशि अस्पष्ट |
अन्य डिफेंस स्टॉक्स | ₹35 करोड़ |
कुल | ₹1,713 करोड़ |
किस शेयर में कितनी गिरावट?
म्यूचुअल फंड्स की इस बिकवाली का असर शेयर कीमतों पर भी पड़ा है. पिछले एक महीने में Nifty India Defence Index में करीब 4% की गिरावट आई है. GRSE, Astra Microwave और Cochin Shipyard के शेयरों में दोहरे अंकों में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि Solar Industries में 9% और HAL में लगभग 3% की गिरावट आई है.
स्टॉक | 1 महीने में गिरावट |
Solar Industries | −9% |
Zen Technologies | −11% |
Bharat Forge | −7% |
GRSE | −12% |
Cochin Shipyard | −10% |
Mazagon Dock | −8% |
HAL | −3% |
Astra Microwave | −11% |
BEL | −4% |
नोट: यह गिरावट BSE/NSE पर 16 जून 2025 से 16 जुलाई 2025 के बीच क्लोजिंग प्राइस पर आधारित है.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
Operation Sindoor के बाद Defence Companies को बड़ी मात्रा में Orders मिले, जिससे Stocks में जोरदार तेजी आई. वहीं, NATO की तरफ से Defence Spending बढ़ाने की खबरों से Export Potential भी बढ़ गया. लेकिन अब Valuation काफी ज्यादा हो गए हैं. ET की एक रिपोर्ट में Carnelian Asset Management के विकास खेमानी ने कहा कि मार्केट डिफेंस स्टॉक्स को लेकर बहुत ज्यादा जोश में है, लिहाजा वे फिलहाल इस सेक्टर से दूर हैं.
इसी तरह अंबरीश बालिगा का कहना है कि Execution एक बड़ी समस्या बन सकती है क्योंकि इन कंपनियों के पास बड़ी Order Book तो है, लेकिन क्या इन ऑर्डर्स की समय पर डिलीवरी होगी, यह बड़ा सवाल है.
Valuation बहुत महंगे हुए?
कई Stocks 40x से 90x P/E पर ट्रेड कर रहे हैं, जो Experts को महंगे लग रहे हैं. यही वजह है कि Mutual Funds profit book कर रहे हैं. हाल में Motilal Oswal ने Bharat Dynamics पर Neutral Rating दी है. Kotak AMC के CIO Harsha Upadhyaya ने भी कहा कि Valuation महंगे हैं, इसलिए फिलहाल नई खरीद नहीं कर रहे हैं.
Nuvama अब भी बुलिश
वैल्यूएशन महंगे होने के बावजूद ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म Nuvama इस सेक्टर के लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट को लेकर अब भी बुलिश है. खासकर Defence Electronics Segment को Nuvama ने टॉप चॉइस बताया है. उनका मानना है कि यह सेगमेंट आने वाले वर्षों में Defence Budget Outlay से 2–3 गुना तेजी से ग्रोथ करेगा.
यह भी पढ़ें: खरा सोना है ये स्टॉक, 5 साल में दिया 682% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी ‘BUY’ की सलाह, मिलेगा मोटा मुनाफा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अनिल अंबानी की ये कंपनी जुटाएगी 6000 करोड़, शेयर दे चुका है 130 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न

सरकार ने दी 27000 करोड़ निवेश की मंजूरी, तो NTPC Green समेत इस कंपनी के शेयर ने भरी उड़ान; इतनी आई तेजी

दिसंबर तक NIFTY पहुंच सकता है 26,889, PL Capital की रिपोर्ट; ये बताई Bullish Outlook की वजह
