तत्काल टिकट में अब नहीं चलेगी घपलेबाजी, रेलवे ला रहा है नया ओटीपी सिस्टम; 52 ट्रेनों में हुआ सफल ट्रायल
भारतीय रेलवे अपनी टिकटिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब ओटीपी–आधारित तत्काल विंडो टिकट सिस्टम देशभर में लागू होगा, जिसका पायलट 52 ट्रेनों में सफल रहा है. यात्री को टिकट बुकिंग के दौरान मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करना होगा, जिससे दलालों और फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी. इसके साथ ही रेलवे चार्ट तैयार करने का समय चार घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे करने जा रही है.
Indian Railways: भारतीय रेलवे आने वाले दिनों में अपनी टिकटिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है. रेलवे अब ओटीपी–आधारित तत्काल विंडो टिकट सिस्टम लागू करने की तैयारी में है, ताकि टिकटिंग प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और ज्यादा पारदर्शी बन सके. एनआई रिपोर्ट के अनुसार यह ओटीपी आधारित पायलट प्रोजेक्ट देशभर की 52 ट्रेनों में सफल रहा है, जिसके बाद इसे सभी स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटरों पर लागू करने की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही रेलवे ने चार्ट तैयार करने का समय चार घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे करने की भी तैयारी कर ली है, जिससे यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की स्थिति पहले से पता चल सकेगी.
ओटीपी–आधारित तत्काल टिकटिंग
भारतीय रेलवे अब ओवर-द-काउंटर तत्काल टिकटों पर भी ओटीपी–आधारित सिस्टम लागू करेगी. यात्री को रिजर्वेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर देना होगा, जिसके बाद टिकट बुकिंग के समय उसी नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. यह ओटीपी सही दर्ज किए बिना टिकट कंफर्म नहीं होगा.
रेलवे का कहना है कि यह सिस्टम दलालों की पकड़ खत्म करेगा, फर्जी बुकिंग रोकेगा और असली यात्रियों तक टिकट पहुंचने में मदद करेगा. इससे पहले जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए आधार आधारित सत्यापन और अक्टूबर 2025 में सामान्य टिकटों के पहले दिन ओटीपी सत्यापन पहले ही सफल रह चुके हैं.
चार्ट तैयारी अब आठ घंटे पहले
रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने चार्ट तैयारी का समय बढ़ाकर आठ घंटे करने को मंजूरी दे दी है. अब ट्रेन के खुलने से आठ घंटे पहले वेटिंग लिस्ट, आरएसी और सीट अलॉटमेंट की अंतिम स्थिति दिख जाएगी. इससे यात्रियों को-
- वैकल्पिक यात्रा की योजना बनाने में सहूलियत
- अंतिम समय की भीड़ और अफरा-तफरी से राहत
- टिकट उपलब्धता की पहले से जानकारी मिल सकेगी.
रेलवे का कहना है कि इससे सीट मैनेजमेंट भी बेहतर होगा और खाली सीटें कम रहेंगी.
यात्रियों के लिए क्या बदलेगा
- टिकट बुकिंग प्रक्रिया अब और अधिक सुरक्षित होगी
- दलालों व फर्जी बुकिंग पर प्रभावी रोक लगेगी
- वेटिंग लिस्ट की स्थिति पहले ही पता चल जाएगी
- चार्ट जल्दी बनने से सीटों का बेहतर उपयोग होगा
नया सिस्टम सभी स्टेशनों पर जल्द लागू होगा.
यह भी पढ़ें: Groww ने लॉन्च किया Nifty Metal ETF का NFO, 500 रुपये से कर सकते हैं निवेश; जानें क्या है फंड की खासियत