IndiGo Block Deal: गंगवाल परिवार बेचेगा 3.1% स्टेक मार्केट रेट से 4% डिस्काउंट पर हुई 7027 करोड़ की डील
गंगवाल परिवार और प्रमोटर यूनिट ने इससे पहले मई में 3.4% तक हिस्सेदारी बेच दी थी. फरवरी 2022 में इंटरग्लोब के बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद से गंगवाल ने धीरे-धीरे अपनी इक्विटी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं. राकेश गंगवाल और कंपनी के सह-संस्थापक राहुल भाटिया के बीच गवर्नेंस संबंधी चिंताओं को लेकर हुए विवाद के बाद यह कंपनी से बाहर निकलने की उनकी योजना का हिस्सा है.

किफायती घरेलू उड़ान सेवाएं देने वाली इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के को-फाउंडर राकेश गंगवाल और चिनकरपू फैमिली ट्रस्ट ने एक ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में मौजूद अपनी 3.1% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इस सौदे से उन्हें करीब 7,027 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी.
फ्लोर प्राइस और डिस्काउंट
यह ब्लॉक डील 5,808 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर की गई है. यह सोमवार के बंद भाव 6,044.75 रुपये से लगभग 4% कम है. यह बिक्री गंगवाल परिवार की फेज्ड एग्जिट स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिसके तहत 2022 से अब तक वह लगातार हिस्सेदारी कम कर रहे हैं.
साल 2025 में अब तक की हिस्सेदारी बिक्री
साल 2025 में ही गंगवाल परिवार ने करीब 9% से अधिक स्टेक बेचकर 12,900 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं. मई 2025 में भी परिवार ने 3.4% हिस्सेदारी ब्लॉक डील में बेची थी, जिससे 6,831 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.
ब्लॉक डील मैनेजर और बची हुई हिस्सेदारी
इस डील के लिए गोल्डमैन साक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन जैसे ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक को मैनेजर नियुक्त किया गया है. बिक्री के बाद गंगवाल समूह के पास इंडिगो में करीब 4.78% हिस्सेदारी बची है, जिसकी अनुमानित वैल्यू 11,169 करोड़ रुपये है.
इंडिगो का हालिया प्रदर्शन
इंडिगो ने हाल ही में पहली तिमाही के नतीजों में 2,161 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो पिछले साल की समान अवधि के 2,727 करोड़ रुपये से करीब 21% कम है. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 5% बढ़ा है.
डील के प्रमुख तथ्य
विषय | विवरण |
---|---|
ब्लॉक डील | Gangwal परिवार 3.1 % हिस्सा बेच रहा है |
फ्लोर प्राइस और डिस्काउंट | ₹5,808 प्रति शेयर, 4 % डिस्काउंट |
फेज एग्जिट स्ट्रैटेजी | 2022 से शुरुआत, अब तक ~9 % स्टेक बेचा गया |
Q1 प्रदर्शन | ₹2,161 करोड़ नेट प्रॉफिट (–21 %), रेवेन्यू +5 % |
बैंकिंग पार्टनर्स | Goldman Sachs, JPMorgan, Morgan Stanley |
शेष स्टेक | लगभग 4.78 %, मूल्य ~₹11,169 करोड़ |
Latest Stories

ट्रंप का ‘डबल टैरिफ’ लागू! SBI ने बताया भारत के किन सेक्टर पर होगा सबसे ज्यादा असर, कैसे निकलेगा हल?

GST दरें बदलेंगी या नहीं? CBIC ने किया साफ, कहा- फैसला काउंसिल ही करेगी, अफवाहों और अटकलों से रहें दूर

TCS बनाएगी AI सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट, अमित कपूर करेंगी लीड, जानें क्या है कंपनी का रोडमैप?
