IndiGo Flight Chaos: देश में हवाई यात्रा बनी Crisis, किराए ₹35,000 तक पहुँचे

भारत में इस हफ्ते हवाई सफर पूरी तरह Travel Crisis में बदल गया है. IndiGo की लगातार उड़ान रद्द होने की वजह से एयरपोर्ट्स पर हालात बिगड़ गए हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़, लंबी कतारें और गुस्साए यात्री दिखाई दिए हैं. Skyscanner पर किराए अचानक आसमान छू गए हैं, जहाँ Delhi–Mumbai नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स का किराया ₹25,000 से ₹35,000 तक पहुंच गया है. 6 और 7 दिसंबर को भी यह स्थिति जारी रही, क्योंकि डायरेक्ट फ्लाइट्स लगभग फुल रहीं और कनेक्टिंग रूट्स के दाम भी बहुत बढ़ गए.

इस बीच DGCA ने क्रू रेस्ट रूल पर बड़ा U-Turn लेते हुए नया फैसला वापस ले लिया है. माना जा रहा है कि इससे एयरलाइंस पर दबाव कम होगा और इंडस्ट्री धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट सकेगी. IndiGo Flight Crisis क्यों हुआ, किराए रिकॉर्ड स्तर पर क्यों पहुंचे और DGCA का नया फैसला क्या असर डालेगा—यह सब जानने के लिए देखें वीडियों के माध्यम से.