क्या करती है NTPC Green, जिसका आ रहा है IPO… जानें कमाई और दूसरी डिटेल
NTPC Green एनर्जी का आईपीओ आने वाला है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ से अधिक रुपये जुटाएगी. आज हम आपको बताएंगे की कंपनी क्या करती है. इसके मालिक कौन हैं और कंपनी की वैल्यू कितनी है.
NTPC लिमिटेड की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NTPC Green एनर्जी का आईपीओ आने वाला है, ऐसी उम्मीद है कि कंपनी का IPO इसी महीने नवंबर में खुलेगा. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ से अधिक रुपये जुटाएगी. हालांकि, अभी इसके प्राइस बैंड को लेकर के कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आज हम आपको बताएंगे की कंपनी क्या करती है. इसके मालिक कौन हैं और कंपनी की वैल्यू कितनी है.
NTPC ग्रीन एनर्जी, ग्रीन और रिन्युएबल एनर्जी की कंपनी है. यह जैविक और इनऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के जरिए ग्रीन एनर्जी से जुड़ी परियोजनाओं पर काम करती है. देश के 6 राज्यों में कंपनी का कारोबार है. 31 अगस्त 2024 तक NTPC ग्रीन एनर्जी की देश के 6 राज्यों में सोलर परियोजनाओं से 3,071 मेगावाट और विंड परियोजनाओं से 100 मेगावाट की परिचालन क्षमता थी. कंपनी के पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट शामिल थे, जिसमें 2,925 मेगावाट की परिचालन परियोजनाएं और 11,771 मेगावाट की कॉन्ट्रैक्ट थे और उनमें कुछ प्रोजेक्ट्स पूरा हो गए थे. कंपनी के पास 37 सौर परियोजनाओं और 9 विंड परियोजनाओं में 15 ऑफ-टेकर थे.
वहीं अब कंपनी की कैपेसिटी 3.8 GW से भी ज्यादा है. कंपनी के पोर्टफोलियो में न केवल सोलर पावर और विंड पावर के प्रोजेक्ट्स हैं. बल्कि फ्लोटिंग सोलर पावर, एनर्जी स्टोरेज, हाइब्रिड पॉवर और ग्रीन हाइड्रोजन भी शामिल हैं.
कंपनी का रेवेन्यू
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले 46.82 फीसदी बढ़ा है. जो पहले साल 2022 में 910.42 करोड़ रुपये था वह वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 1,962.60 करोड़ हो गया है. कंपनी का टैक्स देने के बाद का प्रॉफिट 90.75 फीसदी की CAGR से बढ़ा है. जो वित्त वर्ष 2022 में 94.74 करोड़ था. वह इस बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 344.72 करोड़ हो गया है.
इन पर कंपनी का अहम दारोमदार
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह और चीफ Executive ऑफिसर राजीव गुप्ता है. कंपनी के डायरेक्टर के मुताबिक उनका लक्ष्य भारत को एनर्जी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का है, जिनमें सतत विकास में ग्रीन एनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.