HomeBusinessShahrukh Khan Is At Number Four In The List Of Top 10 Richest Actors In The World
शाहरुख के आगे अब हॉलीवुड भी फेल, अमीरी में छूट गए ये दिग्गज
फिल्मी दुनिया के सितारे सिर्फ पर्दे पर नहीं चमकते, उनकी चमक करोड़ों की कमाई में भी दिखती है. हाल ही में एक इंटरनेशनल मैगजीन ने Top Richest Actors in the World की लिस्ट जारी की और चौंकाने वाली बात ये है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस लिस्ट में कई हॉलीवुड सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है.
Top Richest Actors in the World की इस लिस्ट में Arnold Schwarzenegger पहले नंबर पर हैं. टर्मिनेटर फेम अर्नोल्ड सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि बॉडीबिल्डर, पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन भी हैं. इनका नेट वर्थ करीब 1.49 बिलियन डॉलर यानी 12,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
1 / 8
WWE से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले Dwayne ‘The Rock’ Johnson ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रोडक्शन कंपनी से भी मोटी कमाई करते हैं. इनका नेट वर्थ 1.19 बिलियन यानी कि 9,900 करोड़ रुपये के करीब है.
2 / 8
मिशन इम्पॉसिबल स्टार टॉम क्रूज एक्शन फिल्मों के साथ-साथ प्रॉफिट-शेयर डील से भी करोड़ों कमाते हैं. लिस्ट के मुताबिक, इनका नेटवर्थ करीब 891 मिलियन डॉलर (7500 करोड़ रुपये) है.
3 / 8
‘किंग खान’ ने Jawan और Pathaan जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ-साथ रेड चिली एंटरटेनमेंट, KKR (IPL टीम) और कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी बेशुमार दौलत बनाई है. इस लिस्ट के मुताबिक, शाहरुखखान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 876.5 मिलियन डॉलर यानी कि 7400 करोड़ से ज्यादा है.
4 / 8
ऑस्कर विनिंग एक्टर और डायरेक्टर George Clooney ने एक टकीला ब्रांड बेचकर भी बड़ी रकम कमाई है. इनकी नेटवर्थ करीब 742.8 मिलियन है.
5 / 8
हॉलीवुड के लिजेंड, डि नीरो ने फिल्मों के साथ-साथ रेस्तरां चेन ‘Nobu’ में भी निवेश कर रखा है. इनका नेटवर्थ करीब 735.35 मिलियन डॉलर (6,250 करोड़ रुपये) है.
6 / 8
स्टाइल और टैलेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन ब्रैड पिट की प्रोडक्शन कंपनी भी कई हिट्स दे चुकी है. इनका नेटवर्थ करीब 4,970 करोड़ रुपये है.
7 / 8
मार्शल आर्ट्स मास्टर और एक्टर जैकी चैन फिल्में, एनिमेशन स्टूडियोज और प्रोडक्ट लाइसेंसिंग से भी कमा रहे हैं. इनका नेटवर्थ करीब 557.09 मिलियन यानी कि 4,650 करोड़ रुपये है.