MG Windsor EV Pro: 6 मई को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव और कितनी होगी कीमत

MG मोटर इंडिया 6 मई 2025 को अपनी इलेक्ट्रिक MPV का अपडेटेड वर्जन Windsor EV Pro लॉन्च करने जा रही है. नए मॉडल में अब 50.6 kWh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिससे इसकी रेंज बढ़कर लगभग 460 किलोमीटर हो जाएगी. इसमें ADAS, 360 डिग्री कैमरा और OTA अपडेट्स जैसे एडवांस फीचर्स भी जोड़े गए हैं. जानें क्या होगी कीमत.

MG Windsor EV Pro Image Credit: @MGIndia

MG Windsor EV Pro: MG मोटर इंडिया अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक MPV कार Windsor EV का अपडेटेड वर्जन Windsor EV Pro 6 मई 2025 को लॉन्च करने जा रही है. यह नया वर्जन कई अहम बदलावों के साथ आ रहा है जो न सिर्फ इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएंगे, बल्कि इसमें मिलने वाली तकनीक और सुविधाएं भी पहले से ज्यादा बेहतर होंगी. MG Windsor EV को भारत में खासतौर पर फैमिली कार के रूप में पसंद किया जाता है और अब इसका नया प्रो वर्जन इस सेगमेंट में मुकाबला और मजबूत करेगा. आइए जानते हैं कि इसमें क्या नए बदलाव मिलने वाले हैं.

नया बैटरी पैक

नए MG Windsor EV Pro में एक बेहतर और ज्यादा पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है. मौजूदा समय में कार में 38 kWh की बैटरी है जिसे अपग्रेड करके 50.6kWh की बैटरी कर दी जाएगी. इसी के साथ कार की रेंज में भी तेजी से बढ़ोतरी हो जाएगी. 332 किलोमीटर की रेंज से बढ़कर ये 460 किलोमीटर रेंज के पास पहुंच जाएगा. इसका मतलब है कि अब एक बार फुल चार्ज करने पर कार लंबी दूरी तय कर सकेगी जो इसे लंबी यात्राओं के लिए और भी सही बनाता है.

डिजाइन और लुक

पावर के आंकड़े में कोई बदलाव नहीं आएगी. इसमें 1 इलेक्ट्रिक मोटर होने की संभावना है जो 136 hp की पावर और 200Nm का जेनरेट करती है. इससे इतर, MG Windsor EV का लुक पहले जैसा ही रहेगा. हालांकि, हम कुछ बदलावों की उम्मीद कर सकते हैं जैसे कि नया पेंट स्कीम ऑप्शन और नया प्रो बैज.

इंटीरियर में क्या होगा नया?

इसके अलावा, एमजी विंडसर ईवी प्रो के केबिन में भी बदलाव किए जाएंगे. इसमें लकड़ी की बनावट के साथ काले और भूरे रंग वाले इंटीरियर हो सकते हैं. एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360 डिग्री कैमरा और OTA (Over The Air) अपडेट सपोर्ट शामिल है. इससे कार चलाना और भी स्मार्ट और सुरक्षित बन जाता है.

कब और कितनी कीमत में होगी लॉन्च?

MG Windsor EV Pro को भारत में 6 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा. एमजी विंडसर ईवी का मौजूदा मॉडल 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है जो 16 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाता है.

ये भी पढ़ें- मस्ती नहीं, इस काम के लिए बना है सनरूफ, गलती से निकाली गर्दन तो कट जाएगा चालान