मस्ती नहीं, इस काम के लिए बना है सनरूफ, गलती से निकाली गर्दन तो कट जाएगा चालान

सनरूफ आजकल कारों में एक आम फीचर बन चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल सिर्फ मस्ती के लिए नहीं होता? अगर आप सनरूफ से गर्दन या शरीर बाहर निकालते हैं, तो यह न सिर्फ जानलेवा हो सकता है, बल्कि आपका 10,000 रुपये तक का चालान भी कट सकता है.

सनरूफ का सही इस्तेमाल Image Credit: Freepik.com

Correct Use of Sunroof: आजकल गाड़ियों में कई तरह की टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. पहले जहां सिर्फ पेट्रोल और डीजल गाड़ियां दिखती थीं, वहीं अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर भी लोगों का रुझान बढ़ा है. इसके अलावा, कार कंपनियां अब कई सेफ्टी फीचर्स भी दे रही हैं, जिनकी आजकल लोग काफी मांग कर रहे हैं. अब कई गाड़ियां ऐसी हैं जिनमें सनरूफ भी देखने को मिलता है. आपने भी कई बार लोगों को देखा होगा कि वे सनरूफ से बाहर निकलकर हवा का मजा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका काम बाहर निकलकर हवा लेने का नहीं, बल्कि कुछ और होता है? साथ ही, अगर आप ऐसी गलती करते हैं, तो आपका चालान भी कट सकता है. तो चलिए जानते हैं कि सनरूफ का असली काम क्या होता है और गलती करने पर कितना चालान कट सकता है.

क्या काम होता है सनरूफ का

सनरूफ गाड़ी की छत में एक पैनल होता है, जिसे खोलकर केबिन में ताजी हवा और सूरज की रोशनी लाई जा सकती है. इससे गाड़ी अंदर से हवादार बनी रहती है और गर्मी के दिनों में राहत मिलती है. इसके अलावा, सनरूफ के जरिये केबिन में प्राकृतिक रोशनी आती है, जिससे गाड़ी अधिक आरामदायक और खुली-खुली लगती है. आप इसका इस्तेमाल इमरजेंसी एग्जिट के तौर पर भी कर सकते हैं. वहीं ठंड के मौसम में धूप सेकने के लिए भी यह काम आता है.

कितने प्रकार का होता है सनरूफ

सनरूफ के भी कई प्रकार होते हैं, जिनमें रेगुलर सनरूफ, पैनोरमिक सनरूफ और मूनरूफ शामिल हैं. रेगुलर सनरूफ एक छोटा या मिड-साइज ग्लास पैनल होता है जो कार की छत पर लगा होता है. इसे मैनुअली या इलेक्ट्रॉनिकली स्लाइड या टिल्ट किया जा सकता है.

पैनोरमिक सनरूफ रेगुलर सनरूफ से कहीं बड़ी होती है और कार की पूरी छत को फ्रंट से लेकर रियर सीट तक कवर कर सकती है. मूनरूफ भी सनरूफ का ही एक प्रकार होता है, लेकिन इसमें ट्रांसलूसेंट ग्लास पैनल होता है जिससे रोशनी अंदर आती है, भले ही वह पूरी तरह से न खुले.

यह भी पढ़ें: Audi की लग्जरी कारें होंगी महंगी, कंपनी ने दाम में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की, जानें कब से लागू होंगी नई कीमतें

कट सकता है चालान

अक्सर लोगों को पता नहीं होता और वे सनरूफ खोलकर बाहर निकल जाते हैं, जो कि बेहद खतरनाक हो सकता है. यदि आपने भी ऐसी गलती की, तो आपके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है और 10,000 रुपये तक का चालान कट सकता है.