Audi की लग्जरी कारें होंगी महंगी, कंपनी ने दाम में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की, जानें कब से लागू होंगी नई कीमतें
Audi India ने घोषणा की है कि वह 15 मई 2025 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी. इस कदम के पीछे कंपनी ने बढ़ती लागत और एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव को वजह बताया है। इस फैसले से A4, Q5, Q7 और RS e-tron GT जैसी लग्जरी गाड़ियों की कीमतें बढ़ेंगी.

Audi India price hike 2025: लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर Audi India ने शुक्रवार को बताया कि वह भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2 फीसदी तक बढ़ोतरी करने जा रही है. बढ़ी हुई नई कीमतें 15 मई से प्रभावी होंगी. कंपनी ने इस फैसले के पीछे लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट और एक्सचेंज रेट में हो रहे बदलाव को कारण बताया. कंपनी ने बताया कि इस बढ़ोतरी से डीलर और ब्रांड दोनों के लिए सतत विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा.
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?
इस फैसले की जानकारी देते हुए Audi India के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि हम 2 फीसदी तक कीमतों में बदलाव कर रहे हैं. यह कदम एक्सचेंज रेट और लागत में वृद्धि के कारण जरूरी है. हम अपने ग्राहकों पर इस बढ़ोतरी का प्रभाव कम से कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
किन मॉडल्स की बढ़ेगी कीमत?
कंपनी के इस फैसले का असर भारत में बिकने वाली प्रमुख मॉडल्स जैसे Audi A4, Audi Q5, Audi Q7, Audi RS e-tron GT की कीमतों पर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च की 6 करोड़ की कार, 2.7 सेकेंड में पकड़ती है 100 किलोमीटर की रफ्तार
पिछले साल कैसा रहा प्रदर्शन
कंपनी ने 2025 की पहली तिमाही में कुल 1,223 यूनिट्स भारत में बेची हैं, जो पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है. इन बिक्री में कंपनी के दो लोकप्रिय मॉडल Q7 और Q8 भी शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी द्वारा संचालित Audi Approved:plus डीलरशिप में भी 2024 की तुलना में पहली तिमाही में 23 फीसदी की तेजी देखी गई है. कंपनी ने 2024 में कुल 5,816 यूनिट्स बेचने के साथ भारत में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें- क्लच प्लेट की समस्या से हैं परेशान? जानें कब और कैसे होता है खराब; नहीं होगा फालतू का खर्चा
Latest Stories

MG Windsor EV Pro: 6 मई को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव और कितनी होगी कीमत

मस्ती नहीं, इस काम के लिए बना है सनरूफ, गलती से निकाली गर्दन तो कट जाएगा चालान

क्लच प्लेट की समस्या से हैं परेशान? जानें कब और कैसे होता है खराब; नहीं होगा फालतू का खर्चा
