देखें पाक एयरस्पेस बंद होने से कैसे उड़ रही हैं Air India- Indigo की फ्लाइट; अब अमेरिका पहुंचेंगी 4 घंटे लेट
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जिससे उड़ानों का समय बढ़ गया है. एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस को अब लंबा रास्ता लेना पड़ रहा है, और भी कई समस्याएं आ रही हैं.
Pakistan Shuts Airspace: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है, भारत की पाकिस्तान पर सख्ती के बाद पड़ोसी मुल्क ने भी जवाबी कार्रवाई में भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र यानी एयरस्पेस बंद कर दिया है. इसके कारण एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस को अब पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर जाने की बजाय लंबा रास्ता लेना पड़ रहा है, जिससे उड़ानों का समय कई घंटे बढ़ गया है. यहां बताएंगे अगर पाकिस्तान नहीं तो फिर कहां से निकल रही है एयरलाइंस, कितना समय लग रहा है और इस वजह से कितनी उड़ानें रद्द करनी पड़ गई है.
कहां से निकल रही है एयरलाइन
पहले तो भारत से जो फ्लाइट्स जाती थी वो पाकिस्तान के ऊपर से होकर सीधा यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, मिडल ईस्ट और सेंट्रल एशिया पहुंचती थी. अब उन्हें पाकिस्तान के चारों ओर घूमकर जाना पड़ रहा है. खासकर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को अब दक्षिण की ओर घूमकर अरब सागर के ऊपर से गुजर कर फिर उत्तर की ओर जाना पड़ रहा है.
तो कितना समय लग रहा है
फ्लाइट्स को केवल लंबा रूट ही नहीं एयर इंडिया की कुछ लंबी दूरी की उड़ानों को अब रास्ते में रुककर फ्यूल भी भरवाना पड़ रहा है. जैसे कि नॉर्थ अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स को अब वियना या कोपेनहेगन में रुककर फ्यूल लेना पड़ रहा है. इस वजह से यात्रियों का सफर 4 घंटे तक लंबा हो रहा है. जैसे दिल्ली से शिकागो की फ्लाइट पहले सीधी 14 से 15 घंटे की होती थी, अब वो करीब 18 घंटे लेने लग गई है. 8 घंटे वियना तक, डेढ़ घंटा वहां रुकना और फिर 9 घंटे का सफर अमेरिका तक.
इंडिगो को बंद करना पड़ी उड़ाने
इंडिगो ने तो कुछ उड़ानों को फिलहाल बंद कर दिया है, जैसे कि उज्बेकिस्तान के ताशकंद और कजाकिस्तान के अल्माटी की उड़ानें, क्योंकि उनके पास जो एयरबस विमान हैं, वो इतने लंबे रास्ते के लिए उपयुक्त नहीं हैं.
- मुंबई से सैन फ्रांसिस्को की उड़ान पहले करीब 17 घंटे की थी, अब वही सफर 20 घंटे से भी ज्यादा हो गया है. एयर इंडिया ने बयान दिया है कि उन्हें इस असुविधा के लिए खेद है, लेकिन ये स्थिति उनके नियंत्रण में नहीं है.
- अब अगर एयर इंडिया कुछ फ्लाइट्स नॉनस्टॉप भी चला रही है, जैसे टोरंटो से दिल्ली की फ्लाइट, तो भी उन्हें पाकिस्तान से घूमकर आना पड़ रहा है, जिससे उनका सफर 2 घंटे तक बढ़ गया है.
- यूरोप और मिडल ईस्ट की उड़ानों पर थोड़ा कम असर पड़ा है, लेकिन फिर भी फ्लाइट्स जो पहले 9 घंटे में पहुंचती थीं, अब उन्हें 10 घंटे या उससे ज्यादा लग रहे हैं.
- स्पाइसजेट और इंडिगो ने भी कहा है कि उनकी कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स अब पहले से लंबी हो गई हैं. जैसे, दिल्ली से जॉर्जिया के टिबिलिसी की उड़ान अब एक घंटा ज्यादा ले रही है. अमृतसर से दुबई की फ्लाइट भी अब लंबी हो गई है.
- सभी एयरलाइनों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर चेक करते रहें ताकि उन्हें रीबुकिंग या रिफंड में कोई दिक्कत न हो.
वैसे ये पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी भू-राजनीतिक स्थिति के कारण फ्लाइट्स को लंबा रास्ता लेना पड़ रहा है. 2022 में रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था, तब भी रूस ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, और फिनएयर और यूनाइटेड जैसी एयरलाइनों को एशिया के लिए ज्यादा समय लगने वाले रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ा था.