Gold Rate today: सोने में दोबारा आई तेजी, MCX और इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ी कीमत, 97000 पर पहुंचा गोल्‍ड

इजरायल-ईरान तनाव पर रोक के बीच मार्केट संभल गया है, इससे सोने की कीमतों में भी दोबारा बढ़त देखने को मिली. एमसीएक्‍स से लेकर इंटरनेशनल लेवल पर भाव में इजाफा हुआ है, तो कितने पहुंचे 10 ग्राम गोल्‍ड के भाव, अब तक सोना कितना दे चुका है रिटर्न, जानें पूरी डिटेल.

सोने की कीमतों में गिरावट. Image Credit: Getty image

Gold Rate today: इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम की खबर के बाद बाजार में मची हलचल थोड़ी कम हो गई है. जिसके चलते सोना भी स्थिर हो गया है. यही कारण है कि 26 जून यानी गुरुवार को MCX से लेकर इंटरनेशनल लेवल पर सोने में बढ़त देखने को मिली है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी एमसीएक्‍स पर सोना आज 153 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 97,510 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 0.60% की बढ़त के साथ 3,338.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया.

चांदी की बात करें तो MCX पर ये 499 रुपये बढ़कर 106479 प्रति किलो पर पहुंच गई है. रिटेल लेवल पर सोने के भाव की बात करें तो गुरुवार को तनिष्‍क की वेबसाइट पर 24 कैरेट सोने की कीमत 99380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो 25 जून को 99650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. 22 कैरेट सोने की कीमत आज 91100 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि बुधवार को इसके भाव 91350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.

क्‍यों बढ़े सोने के दाम?

तनाव के चलते निवेशक बाजार की गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हैं. इस दौरान अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में कमी आई है. विशेषज्ञों का मानना है कि सोना और चांदी सुरक्षित निवेश विकल्प हैं, जो अस्थिर बाजारों में निवेशकों के पोर्टफोलियो को सुरक्षित रख सकते हैं, क्योंकि भू-राजनीतिक तनाव वैश्विक जोखिम से बचाव को काफी हद तक बढ़ाते हैं. ऐसे में अभी निवेशक सतर्क हैं, जिससे सोने की कीमतें स्थिर हुई हैं.

दिया जबरदस्‍त रिटर्न

पिछले 20 वर्षों में, सोने की कीमतों में 1,200 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है, जो 2005 में ₹7,638 से बढ़कर 2025 (जून तक) में ₹1,00,000 से अधिक हो गई, और इनमें से 16 वर्षों में सकारात्मक रिटर्न दिया. वर्ष-दर-वर्ष (YTD), सोने की कीमतों में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ये लगातार रिकॉर्ड बना रहा था, इसे 2025 की शीर्ष प्रदर्शन करने वाली संपत्ति श्रेणियों में भी रखा गया था.

Latest Stories

भारत-रूस ट्रेड में मेगा जंप! भारत ने तैयार की 300 हाई-डिमांड प्रोडक्ट्स की लिस्ट, $100 बिलियन व्यापार का ब्लूप्रिंट तैयार

अगले हफ्ते भी सोने-चांदी में जारी रहेगी चमक! महंगाई के आंकड़ों और ग्लोबल संकेतों पर टिकी बाजार की नजर

नए साल में मनोरंजन पर पड़ेगी महंगाई की मार! 10% तक बढ़ सकती है इस चीज की कीमत; जानें वजह

IRCTC का फेक ID पर सर्जिकल स्ट्राइक! रोजाना बनते थे 1 लाख फर्जी अकाउंट, अब घटकर रह गए केवल इतने

आठवां वेतन आयोग लागू करने से पहले रेलवे का कटौती प्लान, 30000 करोड़ का प्रेशर, जानें कहां-कहां घटेगा खर्च

हफ्ते भर में सोना 5300 रुपये चढ़ा, चांदी ने 16000 रुपये की मारी लंबी छलांग; ये कारण बने ट्रिगर, जानें ताजा दाम