प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान: अगले 5 सालों में भारत के एनर्जी सेक्टर में निवेश के बड़े मौके

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के एनर्जी सेक्टर में निवेशकों के लिए व्यापक संभावनाओं की बात की और कहा कि आने वाले वर्षों में भारत सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, तेल और गैस, साथ ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में टॉप बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने निवेशकों से इन अवसरों का फायदा उठाने की अपील की है और भारत को 21वीं सदी का एनर्जी हब बनाने की दिशा में सहयोग करने की अपील की है.

PM मोदी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स को भारत के एनर्जी सेक्टर में निवेश के अवसरों को तलाशने की अपील की Image Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 11 फरवरी को कहा कि भारत के एनर्जी सेक्टर में निवेश की कई संभावनाएं है और आने वाले पांच सालों में रिन्यूएबल एनर्जी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने ग्लोबल इंवेस्टर्स को भारत के एनर्जी सेक्टर में निवेश के अवसरों को तलाशने की अपील की है.

इंडिया एनर्जी वीक 2025 (IEW’25) को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आप सिर्फ इंडिया एनर्जी वीक का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि भारत की ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.”

भारत की ऊर्जा महत्वाकांक्षाएं – 5 प्रमुख स्तंभ

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की ऊर्जा रणनीति पांच स्तंभों पर आधारित है: अपार संसाधन, जिनका हम पूरा उपयोग कर रहे हैं, इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करना, मजबूत अर्थव्यवस्था और राजनीतिक स्थिरता, रणनीतिक भौगोलिक स्थिति, जिससे ऊर्जा व्यापार आसान और आकर्षक बनता है, वैश्विक स्थिरता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता, जो नए अवसरों को बढ़ावा दे रही है.

    2030 तक भारत का एनर्जी लक्ष्य

    प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के ऊर्जा लक्ष्य 2030 की समयसीमा के अनुरूप हैं, और देश इन टारगेट को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया:

    उन्होंने कहा कि भारत G20 देशों में पेरिस जलवायु समझौते के तहत कार्बन उत्सर्जन में कमी के अपने लक्ष्य को पूरा करने वाला पहला देश है.

    इथेनॉल मिश्रण और बायोफ्यूल पर भारत की उपलब्धियां

    पीएम मोदी ने बताया कि भारत पहले ही 19% इथेनॉल मिश्रण हासिल कर चुका है और उम्मीद है कि अक्टूबर 2025 की समय सीमा से पहले 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा.

    भारत में तेल और गैस क्षेत्र में सुधार

    प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेल और गैस क्षेत्र में बड़े सुधार कर रहा है, ताकि खोज और उत्पादन की पूरी क्षमता का उपयोग किया जा सके. पीएम मोदी के अनुसार,

    ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत का ध्यान ‘मेक इन इंडिया’ और स्थानीय सप्लाई चेन को मजबूत करने पर है. उन्होंने बताया कि: