NSE IPO से पहले राधाक‍िशन दमानी ने कर द‍िया बड़ा खेल!

Radhakishan Damani का नाम तो आपने सुना ही होगा. वही Radhakishan Damani जो 1.92 लाख करोड़ की Retail Chain DMart Chairman हैं और भारत के सबसे बड़े इन्‍वेस्‍टर्स में से एक हैं. जिस तरह से Radhakishan Damani ने रिटेल सेक्टर में धमाका किया है, ठीक उसी तरह अब वो National Stock Exchange यानी NSE में की गई एक बड़ी इन्वेस्टमेंट से बाजार को ह‍िलाने वाले हैं क्‍योंक‍ि NSE IPO जैसे ही आएगा, Radhakishan Damani Networth में जबरदस्‍त उछाल आ सकता है. तो चल‍िए Money9 की आज की इस वीडियो में हम जानेंगे कि NSE में Radhakishan Damani की हिस्सेदारी कितनी है? इसकी वैल्यू क्या है? NSE Most Awaited IPO कब तक आएगा? और क्यों NSE IPO भारत के सबसे बड़े IPOs में से एक माना जा रहा है.

दमानी ने 2020 की शुरुआत में नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स से शेयर खरीदकर निजी तौर पर NSE में अपनी हिस्सेदारी हासिल की थी. ग्रे मार्केट में NSE के शेयर ₹2,300 से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं, ऐसे में उनके पास 3.91 करोड़ शेयर हैं, जो कि अनुमानित Q4FY26 लिस्टिंग से पहले स्ट्रीट का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

एनएसई में दमानी का निवेश अब ट्रेंट (₹2,788 करोड़) और वीएसटी इंडस्ट्रीज (₹1,560 करोड़) में उनकी हिस्सेदारी से अधिक हो गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि कैश इक्विटी सेगमेंट में एनएसई का लगभग एकाधिकार, मजबूत वित्तीय स्थिति और सेबी की हालिया मंजूरी ने इसके आईपीओ को वित्त वर्ष 26 की सबसे प्रतीक्षित घटनाओं में से एक बना दिया है.