RBI का गोल्ड रिजर्व 1 हफ्ते में 12000 करोड़ रुपये बढ़ा, सोने की कीमत हुई 98 हजार के पार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गोल्ड रिजर्व में एक हफ्ते में करीब 11,986 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 11 अप्रैल 2025 को समाप्त सप्ताह में इसका कुल मूल्य बढ़कर 6.88 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

RBI Gold Reserve Surge in week: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गोल्ड रिजर्व में हाल ही में एक अहम बढ़ोतरी देखी गई है. 11 अप्रैल 2025 को समाप्त सप्ताह में, आरबीआई के गोल्ड रिजर्व की कुल मूल्य 11,986 करोड़ रुपये बढ़ गई. नए रिजर्व के बाद अब इसकी कुल मूल्य 6,88,496 करोड़ रुपये हो गई है. गोल्ड रिजर्व में ये तेजी मौजूदा ग्लोबल स्तर पर सोने की बढ़ती कीमतों के बीच आई है जो कि वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण है.
गोल्ड रिजर्व में 3 गुना की तेजी
शुक्रवार, 18 अप्रैल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रिलीज किए गए एक डाटा के मुताबिक, इसके गोल्ड रिजर्व का मूल्य केवल एक सप्ताह में 11,986 करोड़ रुपये बढ़ गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तेजी के साथ आरबीआई के गोल्ड रिजर्व का कुल मूल्य भी बढ़ गया है. पिछले एक साल में आरबीआई के गोल्ड रिजर्व के वैल्यू में लगभग तीन गुना की वृद्धि हुई है जो केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीदारी में बढ़ोतरी का संकेत है.
ग्लोबल स्तर पर केंद्रीय बैंक सोने को एक सुरक्षित संपत्ति के रूप में देख रहे हैं. खासकर तब जब वैश्विक व्यापार का अमेरिका और चीन का टैरिफ वॉर से जुड़े तनाव और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी जैसी चिंताएं हैं.
98 हजार के पार पहुंचा सोने का भाव
इस वृद्धि से यह स्पष्ट होता है कि आरबीआई और अन्य केंद्रीय बैंक वैश्विक जोखिमों से बचने के लिए सोने की खरीदारी बढ़ा रहे हैं, जिससे सोने की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत हर रोज नया हाई बना रही है. 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 98,000 रुपये के पार जा चुकी है. ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार 19 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव 98, 020 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
इसमें तकरीबन 270 रुपये का उछाल आया है. वहीं 22 कैरेट की बात करें तो इसकी ताजा कीमत में भी 250 रुपये की उछाल आई है जिसके बाद वह 89,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 18 कैरेट के सोने के भाव में भी 200 रुपये की बढ़त आई है जिसके बाद इसकी कीमत 75,510 रुपये पर पहुंच गई है.
Latest Stories

अब सिंधु नदी पर शुरू होगा असली खेल, ये 6 प्रोजेक्ट खत्म करेंगे पाकिस्तान का खेल

क्या POK में भी बहती है सिंधु नदी? जानें कितना कमाते हैं यहां के लोग, भारत में शामिल हुआ तो मिलेंगे ये खजाने

ED ने जेनसोल इंजीनियरिंग के को-प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया, कंपनी के परिसरों में छापेमारी
