
RBI’s Rs 2.5 Lakh Crore Booster | Gold, Dollar जान लिजिए RBI की कहां से हुई तगड़ी कमाई!
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस महीने सरकार को करीब 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड यानी लाभांश दे सकता है. यह रकम पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. पिछले साल RBI ने सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये दिए थे. आर्थिक जानकारों का कहना है कि RBI ने जब रुपये की कीमत गिरने से बचाने के लिए विदेशी मुद्रा बाजार में दखल दिया, तो उसे अच्छा खासा फायदा हुआ है. असल में, हर साल RBI अपनी कमाई का एक हिस्सा सरकार को देता है. RBI की कमाई कई तरीकों से होती है, जैसे – विदेशी मुद्रा में किए गए निवेश, डॉलर की कीमतों में बदलाव, और नए नोट छापने पर मिलने वाले शुल्क से. लेकिन RBI अपनी पूरी कमाई सरकार को नहीं देता. वह कुछ हिस्सा खराब कर्ज, संपत्तियों की कीमत में गिरावट और कर्मचारियों की पेंशन जैसी जरूरतों के लिए बचाकर रखता है. जो पैसा बचता है, वह सरकार को देता है.
More Videos

TRAI मार्च रिपोर्ट 2025: Jio और BSNL का जलवा, Vi को बड़ा झटका

RBI Gold Reserve चार साल में बढ़कर हुआ इतना, संकट से निपटने की हो गई बड़ी तैयारी

समझ लें Warren Buffet के ये 5 मंत्र, बाजार में चलेगा आपका सिक्का और मुनाफा पक्का
