रॉबर्ट कियोसाकी ने बेच दिया पुराना बिटकॉइन, अब नए निवेश से हर महीने कमाएंगे ₹24 लाख, जानें कैसे किया इतना बड़ा खेल

कियोसाकी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि उन्होंने 2.25 मिलियन डॉलर का बिटकॉइन बेचा. यह वही बिटकॉइन था जिसे उन्होंने सालों पहले 6,000 डॉलर (5 लाख) में खरीदा था. अब उन्होंने इसे लगभग 90,000 डॉलर (करीब 80 लाख रुपये) के भाव पर बेचा है.

रॉबर्ट कियोसाकी Image Credit:

Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी फिर चर्चा में हैं. वजह है उनका नया कदम, जिसमें उन्होंने अपने पुराने बिटकॉइन निवेश को बेचकर करीब 2.25 मिलियन डॉलर (लगभग 20.16 करोड़ रुपये) निकाल लिए. कियोसाकी ने X पर पोस्ट कर बताया कि इस पैसे को वे कहां लगा रहे हैं और क्यों यह उनकी पुरानी ‘कैश फ्लो वाली सोच’ का हिस्सा है. आइए जानते हैं.

कैसे कमाए कियोसाकी ने 20.16 करोड़ रुपये?

कियोसाकी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि उन्होंने 2.25 मिलियन डॉलर का बिटकॉइन बेचा,
यह वही बिटकॉइन था जिसे उन्होंने सालों पहले 6,000 डॉलर (5 लाख) में खरीदा था. अब उन्होंने इसे लगभग 90,000 डॉलर (करीब 80 लाख रुपये) के भाव पर बेचा है. उन्होंने अपने पोस्ट में बिटकॉइन को लेकर लिखा कि यह कोई बिटकॉइन से बाहर निकलने वाला कदम नहीं है, बल्कि वही तरीका है जिसे वे हमेशा बताते हैं “कैश फ्लो बनाओ, और उस कैश फ्लो से नई संपत्ति खरीदो.”

अब यह पैसा कहां लगा रहे हैं ?

कियोसाकी ने बताया कि उन्होंने बिटकॉइन बेचकर मिले करोड़ों रुपये दो जगह लगाए हैं. इससे वो दो सर्जरी सेंटर खरीद रहे हैं और एक बिलबोर्ड का कारोबार खरीद रहे हैं. उनके हिसाब से यह निवेश अगले साल फरवरी से उन्हें लगभग 27,500 डॉलर यानी करीब 24.9 लाख रुपये हर महीने, वह भी टैक्स-फ्री, कमाकर देगा. उन्होंने कहा कि जब यह नई इनकम उनकी पुरानी रियल एस्टेट वाली कमाई में जुड़ जाएगी, तो उनका कुल मासिक कैश फ्लो सैकड़ों हजार डॉलर प्रति माह (करीब 1.6–2.4 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगा.

बिटकॉइन पर भरोसा अभी भी कायम

उन्होंने अपने पोस्ट में बिटकॉइन को लेकर बोला कि बिटकॉइन पर आज भी उतने ही भरोसेमंद हैं. उनका कहना है कि वे अपनी इसी नई इनकम से वापस बिटकॉइन खरीदना शुरू करेंगे.

65 साल पुराना है यह फॉर्मूला

राबर्ट कियोसाकी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, उनकी 65 साल पुरानी सोच है “निवेश से इनकम बनाओ और उस इनकम से और ज्यादा संपत्ति खरीदो.” उन्होंने कहा कि वॉरेन बफेट उनकी स्ट्रैटजी को धीमी या बेवकूफी भरी कह सकते हैं, लेकिन हर किसी का अपना तरीका होता है, बफेट का अलग, डोनाल्ड ट्रंप का अलग और उनका अपना.

गेट रिच प्लान क्या है?

उन्होंने कहा कि अगर किसी ने Rich Dad Poor Dad पढ़ी है या उनकी Cash Flow गेम खेली है, तो वे आसानी से पहचान लेंगे कि वे क्या कर रहे हैं, बिटकॉइन के मुनाफे को इनकम देने वाली संपत्तियों में बदलना. कियोसाकी ने माना कि उन्हें सलाह दी गई थी कि बिटकॉइन बेचने और नया कारोबार खरीदने की जानकारी पब्लिकली न करें. पर उन्होंने कहा कि नकली पैसों और नकली गुरुओं के इस दौर में उन्हें सही बात साफ-साफ बताना ही ठीक लगा. अपने पोस्ट के आखिर में उन्होंने फिर पूछा
“आपका गेट रिच प्लान क्या है?” और चेताया “दुनिया की अर्थव्यवस्था अब उथल-पुथल से गुजरेगी.”

इसे भी पढ़ें- Ambuja vs Shree Cement: सीमेंट सेक्टर में किसकी बादशाहत? किस शेयर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, देखें पूरी कुंडली