AI इमेज कहीं आपको भी तो नहीं दे रहा चकमा! Gemini अब चुटकियों में बताएगा तस्वीर असली है या नकली
अगर आपने कभी सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर देखकर सोचा हो कि यह असली है या किसी AI की कारस्तानी, तो अब गूगल इस उलझन को खत्म कर दिया है. परफेक्ट-सी दिखने वाली सेल्फी, अजीब लेकिन लगभग असली लगने वाले लैंडस्केप या वो तस्वीरें जिनमें गलती ढूंढना लगभग नामुमकिन हो गया है. इसी बढ़ती चिंता के बीच Google ने अपने Gemini ऐप में एक बड़ा अपडेट दिया है, जो AI-जनरेटेड तस्वीरों की पहचान करना आसान बना देता है. आइए जानते हैं कैसे करें पहचान.
Gemini Image Checker: कहीं आप भी तो कंफ्यूज नहीं हैं कि सोशल मीडिया पर दिख रही इमेज असली है या नकली? परफेक्ट सेल्फी, हैरान कर देने वाले लैंडस्केप या किसी फेमस शख्स की अजीब तस्वीर देखकर अब दिमाग घूम जाता है, क्या ये रियल है या AI जेनरेटेड? टेक्सचर, शैडो या फिंगर्स चेक करने वाले पुराने तरीके आज की एडवांस AI के सामने फेल हो रहे हैं. लेकिन अब इस कंफ्यूजन का इलाज Google ने ढूंढ लिया है. कंपनी ने अपने Gemini ऐप में नया फीचर जोड़ दिया है, जो AI से बनी तस्वीरों को तुरंत पहचान लेगा.
कैसे करेगा पहचान?
Google ने अपने जैमिनी 3-पावर्ड Nano Banana Pro मॉडल के लॉन्च के साथ घोषणा की है कि अब Gemini ऐप में AI इमेज डिटेक्शन फीचर उपलब्ध है. यह फीचर गूगल की एडवांस डिजिटल वॉटरमार्किंग तकनीक SynthID पर आधारित है, जो Google की AI तकनीक से बनाई या एडिट की गई हर तस्वीर में इनविजिबल वाटरमार्क एम्बेड कर देती है.
ये वॉटरमार्क आम आंखों से दिखाई नहीं देता, लेकिन Gemini इसे आसानी से स्कैन कर लेता है.
हालांकि एक बात ध्यान देने वाली ये भी है कि यह फीचर फिलहाल सिर्फ Google AI से बनी या एडिट की हुई इमेज को ही पहचान सकता है. अगर तस्वीर किसी दूसरे AI मॉडल से बनाई गई है, तो अभी Gemini उसे डिटेक्ट नहीं करेगा. फिर भी इसका प्रभाव बहुत बड़ा है, क्योंकि Google के अनुसार, साल 2023 से अब तक 20 अरब से ज्यादा AI जनरेटेड इमेज SynthID द्वारा वॉटरमार्क की जा चुकी हैं और अब इन सारी इमेज की पहचान Gemini ऐप में तुरंत की जा सकती है.
कैसे करें चेक?
- अगर आपको कोई इमेज रियल या फेक होने पर शक हो, सबसे पहले आप:
- इमेज को Gemini ऐप में अपलोड करें.
- उसके बाद टाइप करें कि Was this created by Google AI? या फिर “Is this AI-generated?”
- फिर जैमिनी इमेज को स्कैन करेगा, SynthID वॉटरमार्क खोजेगा और रीजनिंग के साथ आपको इमेज की असलियत बताएगा.
इसे लेकर Google का कहना है कि यह फीचर इंटरनेट पर फेक विजुअल्स और मिसइन्फॉर्मेशन से लड़ने में बड़ा रोल निभाएगा.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट के नाम पर डिजिटल अरेस्ट का नया जाल, सरकार ने जारी की चेतावनी, ऐसे हो रही ठगी
Latest Stories
दिल्ली ब्लास्ट के नाम पर डिजिटल अरेस्ट का नया जाल, सरकार ने जारी की चेतावनी, ऐसे हो रही ठगी
Perplexity ने लॉन्च किया Comet AI ब्राउजर; Google को दे रही टक्कर, बिना ऐड के कर सकेंगे ब्राउजिंग, जानें इसके फीचर्स
Truecaller नहीं अब सरकार का CNAP दिखाएगा कॉलर का असली नाम, स्पैम और फ्रॉड कॉल पर लगेगी रोक
आपका स्मार्ट टीवी सुन रहा है आपकी बातें! सेटिंग्स करें चेक, कंपनी के सर्वर तक पहुंच सकती हैं निजी बातचीत
